Suchnaji

SAIL अधिकारियों को एक साथ मिलेगा 89 करोड़ PRP, EPS 95 हायर पेंशन पर मंत्रालय-CPFO जा रहा SEFI

SAIL अधिकारियों को एक साथ मिलेगा 89 करोड़ PRP, EPS 95 हायर पेंशन पर मंत्रालय-CPFO जा रहा SEFI
  • SEFI चेयरमैन व नेशनल कंफेडरेशन ऑफ ऑफिसर्स एसोसिएशन (NCOA) के वर्किंग प्रेसिडेंट नरेंद्र बंछोर ने भी एक साथ पीआरपी भुगतान की बात कही है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के अधिकारियों को अक्टूबर में ही पीआरपी का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन, पिछली बार की तरह इस बार मोटी रकम खाते में नहीं आने वाली है। एक साथ पीआरपी का पूरा पैसा खाते में ट्रांसफर करने का दावा किया जा रहा है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: SAIL 52 Annual General Meeting: चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने शेयरधारकों से कही ये बात

प्रबंधन ने भी कुछ ऐसा ही मन बना लिया है। इसकी वजह यह है कि साल 2022-23 में 89 करोड़ रुपए ही पीआरपी अधिकारियों में बंटेगा। जबकि साल 2021-22 के पीआरपी ने इतिहास रच दिया था। करीब 800 करोड़ रुपए अधिकारियों में बंटा था। 3 किस्त में भुगतान किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: रिसाली और मरौदा सेक्टर में आवासों का ताला तोड़ रहे कब्जेदार, BSP-पुलिस एक्शन में

इस बार दावा किया जा रहा है कि करीब 89 करोड़ रुपए ही पीआरपी मद में बंटेंगे। इसलिए कंपनी एक साथ पूरा पैसा देने का दम भर रही है। सेल अधिकारियों की माने तो एजीएम स्तर पर 30 हजार रुपए, जीएम स्तर पर एक से डेढ़ लाख तक ही पीआरपी बन रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Employment Linked Incentive: ईपीएफओ से बड़ी खबर, पढ़िए डिटेल

SEFI चेयरमैन एनके बंछोर ने ये कहा…

SEFI चेयरमैन व नेशनल कंफेडरेशन ऑफ ऑफिसर्स एसोसिएशन (NCOA) के वर्किंग प्रेसिडेंट नरेंद्र बंछोर ने भी एक साथ पीआरपी भुगतान की बात कही है। बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन (Bokaro Officers Association) के पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि दिवाली के पूर्व ही एकमुस्त PRP भुगतान होने की पूरी उम्मीद है। EPS 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) में हो रही देरी और विसंगति दूर करने के लिए मंत्रालय से व CPFO से बात कर जल्दी समाधान करने पर चर्चा की गई। 11 महीने के पक्स पर पहले चरण में रिटायर्ड को भुगतान होगा, दूसरे चरण में ऑनरोल को दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: 23 हजार नहीं, चाहिए 1 लाख 87 हजार 352 रुपए बोनस, सीने पर लगा काला बिल्ला, 28 को जलेगी मशाल

डीआइसी से मुलाकात नहीं हो सकी, ईडी मिले

SEFI चेयरमैन नरेंद्र बंछोर के साथ SEFI वाइस चेयरमैन नरेंद्र सिंह भी बोकारो पहुंचे। सीधे प्रशासनिक भवन गए। BOSA अध्यक्ष एके सिंह, जनरल सेक्रेटरी अजय कुमार पाण्डेय के साथ बोकारो स्टील प्लांट के ED (WORKS एवं HR) राजन प्रसाद के अलावा ED-F&A सुरेश रंगानी से मुलाकात की। डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी बोकारो में नहीं थे, इस वजह से मुलाकात नहीं हो सकी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के मंच पर कवियों का जमघट, हास्य व्यंग से सब लोटपोट

अधिकारियों के इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

बोकारो क्लब में BOSA के पदाधिकारियों ने एनके बंछोर, नरेंद्र सिंह का स्वागत किया। BOSA काउंसिल मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमे बोकारो के समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया। आए दिन अधिकारियों के आवास का घेराव, आवास पर कब्जा, अधिकारियों के प्रमोशन, KPA मे बार बार B ग्रेडिंग, चिकित्सा व्यस्था में खामी को दूर करने, इत्यादि पर चर्चा हुई।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट-कोंकण रेलवे: BSP, BSL, RSP, DSP, ISP को मिला वैगनों के संचालन का मंत्र

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117