- सेल मैनेजमेंट वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा, उत्पादन आदि तमाम विषयों पर रिपोर्ट पेश करेगी। आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण योजना पर भी मंथन किया जाएगा।
अज़मत अली, भिलाई। SAIL Production-Productivity Meeting 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के प्रोडक्शन और प्रोडक्टिविटी की मेगा मीटिंग गुरुवार दोपहर 1 बजे से है। दिल्ली स्थित एक होटल में सेल (SAIL) चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश समेत सभी डायरेक्टर, सभी प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज, 23 एनजेसीएस (NJCS) लीडर मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं।
सेल मैनेजमेंट वित्तीय वर्ष का आंकड़ा पेश करेगी। किस प्लांट का उत्पादन बेहतर रहा और कहां-किस स्तर पर उत्पादन घटता गया। इन तमाम विषयों पर रिपोर्ट पेश की जाएगी। साथ ही आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण योजना पर भी मंथन किया जाएगा।
प्रबंधन उत्पादन और उत्पादकता को लेकर ढेरों तैयारियां कर चुकी है। वहीं, एनजेसीएस नेता भी दिल्ली पहुंचना शुरू हो गए हैं। ज्यादातर नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। कुछ श्रमिक नेता ट्रेन में हैं। कुछ फ्लाइट से पहुंचने वाले हैं।
BSP सेक्टर 9 समेत सभी अस्पतालों में आ रहे 50 नए डाक्टर
Suchnaji.com ने दिल्ली पहुंचे NJCS नेताओं बातचीत की। सबका यही कहना है कि सेल प्रबंधन ने प्रोडक्शन-प्रोडक्टिविटी की मीटिंग बुलाई है, लेकिन हम इन मुद्दों में उलझने वाले नहीं हैं। मीटिंग में चेयरमैन के सामने बोनस, 39 माह का बकाया एरियर और भत्तों की आवाज उठाई जाएगी। सेल कर्मचारियों को नुकसान से बचाने के लिए पूरी ताकत से बात रखी जाएगी। चाहे, प्रोडक्शन-प्रोडक्टिविटी की मीटिंग हो या न हो…।
जानिए किस यूनियन से कौन मीटिंग में होगा शामिल
सीटू से ललित मिश्र, तपन सेन, राउरकेला से बसंत नायक, भिलाई से डीवीएस रेड्डी, सेलम से राजेंद्रन, इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट से सोरेन चट्टोपाध्याय, डीएसपी से बिश्वरूप बनर्जी, सीमांतो चटर्जी। एचएमएस से राजेंद्र सिंह-बोकारो, संजय वढ़ाकर, राउरकेला से शशाधर नायक।
इंटक से संजीवा रेड्डी नहीं जा रहे हैं। तबीयत ठीक नहीं है। बोकारो से बीएन चौबे, भिलाई से वंश बहादुर सिंह, राउरकेला से पनिकर, दुर्गापुर स्टील प्लांट से रजत दीक्षित, इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट से हरजीत सिंह।
एटक से रमेंद्र कुमार की जगह पर बोकारो से बीएस गिरी दिल्ली बैठक में शामिल होंगे। इनके अलावा रामाश्रय प्रसाद सिंह, डी आदिनारायण सिंह बैठेंगे। इसी तरह एनजेसीएस के अन्य सदस्य आरआइएनएल से के श्रीनिवास राव, रंजय कुमार, सेलम से अरुण मूर्ति शामिल हो रहे हैं।