Suchnaji

सेल राउरकेला स्टील प्लांट: ईडी वर्क्स एसआर सूर्यवंशी को मिला आईआईएम-टीएसएल न्यू मिलेनियम अवार्ड 2023 अवॉर्ड

सेल राउरकेला स्टील प्लांट: ईडी वर्क्स एसआर सूर्यवंशी को मिला आईआईएम-टीएसएल न्यू मिलेनियम अवार्ड 2023 अवॉर्ड
  • ब्लास्ट फर्नेस और सिंटरिंग प्लांट संचालन में, एसआर सूर्यवंशी का शानदार करियर उल्लेखनीय उपलब्धियों और उल्लेखनीय योगदान से प्रतिबिंबित है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल (SAIL) राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) शरद रघुनाथ सूर्यवंशी (Executive Director (Works) Sharad Raghunath Suryavanshi) को आईआईएम-टीएसएल न्यू मिलेनियम अवार्ड 2023 से पुरस्कृत किया गया है। केआईआईटी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर में भारतीय धातु संस्थान (आईआईएम-एटीएम) की 77वीं वार्षिक तकनीकी बैठक के दौरान प्रतिष्ठित आईआईएम टीएसएल न्यू मिलेनियम अवार्ड 2023  प्राप्त हुआ।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant की महिला अधिकारी का कभी डांस, तो कभी तांडव, ट्रेनी के सिर पर मारा टिफिन बाक्स, हड़कंप

77वां आईआईएम-एटीएम की इस वर्ष की विषय वस्तु ‘धातु उद्योग में सतत परिवर्तन’ है। यह मान्यता ब्लास्ट फर्नेस-आधारित लौह निर्माण के क्षेत्र में एसआर सूर्यवंशी के उत्कृष्ट योगदान को चिन्हित करती है, जिसमें प्रक्रिया में सुधार, कच्चे माल का चयन, तैयारी, एकत्रीकरण और संचालन प्रथाओं में सुधार, वैकल्पिक लौह निर्माण की प्रक्रियाएं शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  New Pension Scheme की ताजा खबर:  NPS के खिलाफ रेल कर्मचारियों का मतदान, अब वोटों की गिनती, OPS के लिए जनवरी में हड़ताल तय

गौरतलब है कि लौह निर्माण के क्षेत्र में, विशेष रूप से ब्लास्ट फर्नेस और सिंटरिंग प्लांट संचालन में, एसआर सूर्यवंशी का शानदार करियर उल्लेखनीय उपलब्धियों और उल्लेखनीय योगदान से प्रतिबिंबित है।

ये खबर भी पढ़ें :  Big News: 2018 चुनाव में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने खाई थी गंगाजल की सौगंध, अब ये नेताजी हाथ में गंगाजल लेकर केंद्रीय मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

उनका नेतृत्व संचालन, रखरखाव और परियोजना प्रबंधन तक फैला हुआ है, जिसमें आरएसपी में भारत की सबसे बड़ी ब्लास्ट फर्नेस ‘बीएफ-5’ को चालू करना और रिकॉर्ड हॉट मेटल उत्पादन हासिल करना शामिल है।

 ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Higher Pension: 37 हजार के आसपास मिल सकती है उच्च पेंशन

सेल आरएसपी में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) कायकाल के दौरान वित्त वर्ष 22-23 में 106% क्षमता उपयोग के साथ 4 मिलियन टन क्रूड स्टील को पार कर उन्होंने अब तक के सबसे उत्कृष्ट हॉट मेटल, क्रूड स्टील और विक्रेय योग्य स्टील उत्पादन का नेतृत्व किया। उनके मार्गदर्शन में, आरएसपी ने ब्लास्ट फर्नेस-5 उत्पादकता, ऊर्जा खपत, कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) उत्सर्जन और मेटालिक इनपुट में नए मानक स्थापित किए।

ये खबर भी पढ़ें :  Steel Industry: भारत का Crude Steel Production बढ़ा, टॉप-10 देशों में ईरान, तुर्की शामिल, पाकिस्तान दूर तक नहीं…

इसके अतिरिक्त, उन्होंने अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल-2 के सफल कमीशनिंग और उत्पादन रैंप-अप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और विशिष्ट उत्पादों के विकास में योगदान दिया।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking: बस्तर में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, दो जवान चपेट में, इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर भेजा रायपुर

शैक्षणिक क्षेत्र में, आईआईएम, राउरकेला चैप्टर के अध्यक्ष के नाते उन्होंने तकनीकी कार्यक्रमों के लिए प्रायोजन की सुविधा पलब्ध कराई और फरवरी 2023  में सेल, आरएसपी और एनआईटी, राउरकेला के सहयोग से ‘मेटल इंडस्ट्रीज में कार्बन पदचिन्ह को कम करना’ विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया।

ये खबर भी पढ़ें : Steel Industry: भारत का Crude Steel Production बढ़ा, टॉप-10 देशों में ईरान, तुर्की शामिल, पाकिस्तान दूर तक नहीं…

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117