SAIL के 20 CGM बने ED: BSP खदान के लिए 2 ईडी, ISP के पवन होंगे भिलाई के ईडी पीएंडए, Bokaro के पोपली गए दिल्ली, पढ़िए प्रमोशन लिस्ट

  • सीजीएम क्वालिटी एसके कर अब ईडी आरडीसीआइएस रांची में नई भूमिका में होंगे।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के 20 सीजीएम (CGM) प्रमोट कर दिए गए हैं। ई-8 से ई-9 प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी गई है। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-ईडी (ED) के रूप में नई जिम्मेदारी दी जा रही है। भिलाई स्टील प्लांट, बोकारो, राउरकेला, इस्को बर्नपुर, अलॉय स्टील प्लांट,चंद्रपुर, सीएमओ, कारपोरेट आफिस आदि के सीजीएम को ईडी बनाया गया है। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के ईडी वर्क्स बीके तिवारी ने प्रमोशन ऑर्डर सीजीएम भेंट किया।

ये खबर भी पढ़ें: चुनावी जुमला था 50 ग्राम सोना, SAIL कर्मचारियों मायूस मत होना…

इसी तरह सेल (SAIL) के अन्य इकाइयों में भी प्रमोशन ऑर्डर दिया जा रहा है। सीजीएम बनने वालों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं, इस रेस में सबसे आगे माने जाने वाले पिछड़ गए हैं। भिलाई स्टील प्लांट के दो सीजीएम को तगड़ा झटका लगा है। अपने-अपने विभागों में माहौल बनाए हुए थे कि वह ईडी बनकर यहीं रहेंगे, लेकिन प्रबंधन ने गच्चा दे दिया है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL Wage Agreement Dispute: डायरेक्टर पर्सनल KK Singh ने माना है कर्मचारियों का 39 माह का एरियर है बकाया, खारिज किया ही नहीं…

भिलाई स्टील प्लांट के सीजीएम (CGM) इंचार्ज माइंस रावघाट समीर स्वरूप अब बीएसपी के ईडी माइंस रावघाट होंगे। इसी तरह सीजीएम क्वालिटी एसके कर अब ईडी आरडीसीआइएस रांची में नई भूमिका में होंगे। अलॉय स्टील प्लांट के सीजीएम इंचार्ज वर्क्स टी. मिश्रा अब ईडी जीडी होंगे। बोकारो स्टील प्लांट के सीजीएम एचएसएम अलोक वर्मा को ईडी माइंस राउरकेला स्टील प्लांट, सीजीएम माइंस बीके गिरी को ईडी माइंस बीएसपी बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  BREAKING NEWS: सीएम भूपेश बघेल के क्षेत्र पाटन जा रही बस का Bhilai में एक्सीडेंट, गड्‌ढे में बस, यात्रियों में कोहराम

बोकारो (Bokaro) के सीजीएम इंचार्ज टाउनशिप बीएस पोपली को ईडी पीएंडए कारपोरेट आफिस, बीएसएल (BSL) के एसएमएस-2 के सीजीएम एमआर गुप्ता अब इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के ईडी ऑपरेशन होंगे। बीएसएल के सीआरएम-3 के सीजीएम वेद प्रकाश रांची के ईडी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन बनाए गए हैं।

इसी तरह राउरकेला स्टील प्लांट (RSP) के सीजीएम इंचार्ज एफएंडए के एके बेहुरिया को आरएसपी में ही इसी डिपार्टमेंट का ईडी बनाया गया है। सीजीएम इंचार्ज सर्विसेस देवब्रत कर दत्ता को ईडी ईएमडी कोलकाता बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL का CPRS करा रहा नुकसान, बच्चों का एडमिशन कराने 10% से ज्यादा ब्याज पर सूद ले रहे कर्मचारी

इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (ISP) के चार सीजीएम को प्रमोशन का तोहफा मिला है। सीजीएम ट्रैफिक एंड आरएम अभिक डे को ईडी एमएम आइएसपी, सीजीएम इंचार्ज स्टील के. रामाकृष्ण को ईडी सीएफपी चंद्रपुर, सीजीएम इंचार्ज पीएंडए पवन कुमार को ईडी पीएंडए भिलाई स्टील प्लांट का बनाया गया है। आइएसपी के सीजीएम इंचार्ज प्रोजेक्ट सुरजित मिश्र को ईडी प्रोजेक्ट बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  EPS 95: लाखों जमा करा रहा EPFO, पर बता नहीं रहा कितना देंगे पेंशन, बढ़ी टेंशन, 18 को BSP एक्स-ऑफिसर्स एसोसिएशन लेगा फैसला

इसी तरह सीएमओ (CMO) के सीजीएम सेल्स एंड आरएम अतुल माथुर को ईडी सेल्स एंड आइटीडी सीएमओ कोलकाता और सीएमओ चेन्नई के सीजीएम सेल्स एंड आरएम राजा सुरेश मोहन को ईडी मार्केटिंग सर्विसेस सीएमओ कोलकाता की जिम्मेदारी दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें:  BREAKING NEWS: देवेंद्र यादव ने खेला एक और दांव, BSP की भूमि पर गरीबों का सरकारी आवास बनाने मांग ली जमीन, SAIL प्रबंधन तैयार

दूसरी ओर सेट बोकारो के सीजीएम प्रोजेक्ट एसके वर्मा को ईडी सेट रांची बनाया गया है। कारपोरेट आफिस से सीजीएम चेयरमैन सचिवालय के सीजीएम अनिंदम दास गुप्ता को यहीं ईडी बनाया गया है। कारपोरेट आफिस के सीजीएम फाइनेंस एमबी बालाकृष्णन को भी यहीं ईडी का तोहफा दिया गया है।