
- बीएसपी का कैश कलेक्शन फरवरी 2025 में 2988 करोड़ है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कैश कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है। फरवरी में 9721 करोड़ का कैश कलेक्शन सेल ने किया है। सेल की अलग-अलग इकाइयों में सबसे आगे भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी (Bhilai Steel Plant) है।
ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई
बीएसपी का कैश कलेक्शन फरवरी 2025 में 2988 करोड़ है। वहीं, दूसरे नंबर पर राउरकेला स्टील है। सेल आरएसपी ने 2098 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है। जबकि सेल के बोकारो स्टील प्लांट तीसरे नंबर पर चला गया। बीएसएल ने 1831 करोड़ का ही कैश कलेक्शन किया है।
इधर पश्चिम बंगाल स्थित सेल इकाइयों में इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) चौथे नंबर पर रहा। दुर्गापुर स्टील प्लांट-डीएसपी को पछाड़ते हुए आइएसपी ने 1113 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है। वहीं, दुर्गापुर स्टील प्लांट के खाते में 918 करोड़ ही आया है।
पश्चिम बंगाल के ही अलाय स्टील प्लांट ने 60 करोड़, तमिलनाडु स्थित सेल के प्लांट सेलम सेलम स्टील प्लांट ने 154, कर्नाटक के विश्वैश्वरैया स्टील प्लांट-वीआईएसएल ने 28 करोड़ का कैश कलेक्शन का है।