- दुर्ग जिले की सीटों पर 24 अभ्यर्थियों का नामांकन जमा हुआ। निर्दलियों ने बढ़ाई पार्टियों की चिंता।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन-2023 (Assembly Election 2023) के अंतर्गत दुर्ग जिला में शुक्रवार को 24 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। पर्चा भरने वालों में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय भी शामिल हैं। वहीं, वैशालीनगर से संगीता केतन शाह को लेकर हंगामा मचा हुआ है।
दुर्ग जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा नेता संगीता केतन शाह को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फॉर्म लेने का दावा किया गया। इस खबर को सूचनाजी.कॉम ने प्रसारित किया। खबर प्रसारित होते ही हड़कंप मच गया। संगीता केतन शाह ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा-मैं भाजपा से ही टिकट मांग रही हूं। भाजपा से ही चुनाव लड़ूंगी।
विधानसभा क्षेत्र 66 वैशालीनगर से संगीता केतन शाह ने भी पर्चा खरीदा है। संगीता केतन शाह के प्रस्तावक करण ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि भाजपा से ही टिकट मांगा जा रहा है। नामांकन पत्र लिया गया है।
भाजपा-निर्दलीय के नाम पर फॉर्म लिया गया है। बी.फॉर्म मिलने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। निर्दलीय इसलिए लिखा गया है कि फॉर्म निरस्त होने की स्थिति में बचाव का रास्ता रहे। 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। बैकुंठधाम से रैली निकाली जाएगी। रैली का डिटेल सार्वजनिक किया जाएगा।
Election Commission: अभिनेता राजकुमार राव मतदाता जागरुकता अभियान के नए नेशनल आइकॉन बने
रिकेश सेन ने भाजपा से भरा पर्चा
दुर्ग शहर से गजेन्द्र यादव-भाजपा, पंकज चतुर्वेदी जोहार छ.ग. पार्टी, लक्ष्मी साहू निर्दलीय, आजरा खान समाजवादी पार्टी, वैशालीनगर से दिनेश शिन्दे बसपा, दिवाकर भारती जनता कांग्रेस, जीवनलाल बंजारे निर्दलीय, रिकेश सेन-भाजपा, योगेश साहू निर्दलीय, निदेश गेन्द्रे निर्दलीय पर्चा भरा।
दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू कांग्रेस से मैदान में
दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू-कांग्रेस, ढालेश साहू-जनता कांग्रेस़, लक्ष्मी वर्मा आम आदमी पार्टी, भिलाई नगर से जहीर खान-जनता कांग्रेस, प्रेमप्रकाश पाण्डे भाजपा, रितुराज वर्मा निर्दलीय, अहिवारा से ओनी महलांग-कांग्रेस, आशीष माण्डले निर्दलीय, संतोष जोशी निर्दलीय, इंदरलाल लहरे बसपा, रामप्रसाद ध्रतलहरे निर्दलीय ने नामांकन दाखिल किया है।
विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन से उमेश सोनवानी निर्दलीय, गजानंद जांगडे़ निर्दलीय, राजेन्द्र बघेल छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
जानिए नामांकन पत्र खरीदने वालों के नाम
इसी तरह नामांकन पत्र खरीदने वाले अभ्यर्थी दुर्ग ग्रामीण से नारद कुमार साहू निर्दलीय, जुगल प्रसाद जोशी राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, कमलेश कुमार यादव निर्दलीय, राधेश्याम सोरी गोंड अम्बेडकर राष्ट्रीय पार्टी, विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर से उमा पाण्डे इंडियन प्रजाबंधु पार्टी, मोहम्मद नसीम निर्दलीय, राममनोहर अग्रवाल न्याय धर्म सभा, विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन से मयंक लाल मर्रे निर्दलीय, रामचरण यादव निर्दलीय, दुष्यंत कुमार साहू राइट टू रिकाल ने पर्चा खरीदा है।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल CBAS 23 भर्ती परीक्षा 29 अक्टूबर को दो पालियों में, पढ़िए डिटेल
विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा से संतोष कुमार जांगड़े आईपीबीपी, बालेश्वरी आध्यवार जोहार छत्तीसगढ़, अर्जुन जोशी राष्ट्रीय छत्तीगसढ़ जनसभा से पर्चा लिया है।
वैशालीनगर से अंतू सोनी न्याय धर्म सभा, विधानसभा क्षेत्र 64 दुर्ग शहर से संजय दुबे आम आदमी पार्टी, बालकिशन साहू जनता कांग्रेस, साजिद बेग निर्दलीय, जस्मीत सिंह काण्डल इंडिया प्रजाबंधु पार्टी, मनहरण सिंह ठाकुर गोण्डवाना गणतंत्र, राकेश साहू न्याय धर्म सभा शामिल हैं।