Suchnaji

यूको बैंक की नराकास स्तरीय प्रतियोगिता में BSP PR के पूर्व सीनियर मैनेजर सत्यवान नायक प्रथम

यूको बैंक की नराकास स्तरीय प्रतियोगिता में BSP PR के पूर्व सीनियर मैनेजर सत्यवान नायक प्रथम
  • सत्यवान नायक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल व विभिन्न केंद्रीय व राज्य मंत्रियों से सम्मानित हो चुके हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति भिलाई दुर्ग की ओर से यूको बैंक द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नराकास स्तरीय चित्र वर्णन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दुर्ग भिलाई के 50 से अधिक संस्थानों ने भाग लिया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

इस प्रतियोगिता में आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित चित्र दिया गया था, इस चित्र को देखकर प्रतिभागी द्वारा चित्र में दिखाए गए विषय का वर्णन करते हुए आलेख लिखने को कहा गया। सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक व वरिष्ठ साहित्यकार सत्यवान नायक ने चित्र वर्णन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट आलेख प्रस्तुत करते हुए नराकास स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम रोशन किया है। यूको बैंक के सेक्टर-1 शाखा में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:Bhupesh Baghel का युवाओं से भेंट-मुलाकात: राजनीति में आने की अपील, स्वास्थ्य केंद्रों में फीजियोथेरेपिस्ट और छत्तीसगढ़ी भाषा में अध्यापकों की होगी नियुक्ति

विदित हो कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी सत्यवान नायक अब तक 700 से अधिक पुरस्कार जीत चुके हैं। इसमे कई अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार शामिल हैं। उनकी रचनाएं देश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है। साथी उनकी रचनाओं का प्रसारण दूरदर्शन व आकाशवाणी से भी किया गया है। नायक द्वारा इस्पात उद्योग में सुरक्षा तथा इस्पात उद्योग में पर्यावरण पर लिखी दो तकनीकी पुस्तकें भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत की गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें:खुर्सीपार के युवाओं ने किया भाजपा प्रवेश, कहा-झूठ बताकर ले विधायक निवास और पहनाया कांग्रेसी गमछा

इसके अतिरिक्त सत्यवान नायक देश के 30 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों व संस्थानों में विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण व व्याख्यान देने हेतु आमंत्रित किए जा चुके हैं। श्री नायक, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल व विभिन्न केंद्रीय व राज्य मंत्रियों से सम्मानित हो चुके हैं।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117