एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन ने डायरेक्टर इंचार्ज के सामने खोली पोल, मचा हड़कंप

  • बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी से मिले प्रतिनिधि।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी से प्रशासनिक भवन में सेल, एससी एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन केंद्रीय कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बोकारो यूनिट अध्यक्ष के नेतृत्व में फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।

ये खबर भी पढ़ें: NET, SET और JRF पर कल्याण कॉलेज के रिसर्चर्स की अहम चर्चा, पढ़िए काम की खबर

बोकारो की समस्याओं को विस्तार पूर्वक रखा। एमके अभिमन्यु ने कहा कि बीएसएल के जमीन पर बने सभी निजी विद्यालयों में बीएसएल इम्पलाइज के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर 50% सीट सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बीएसएल में कार्यरत एससी एसटी इम्पलाइज के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिया जाए या तो रांची में जिस तरह डीपीएस सेल इम्पलाइज के बच्चों को सुविधा मुहैया कराती है, वैसी व्यवस्था की जाए।

ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस: बोकारो स्टील प्लांट में कर्मचारियों ने प्रबंधन को ललकारा, 14-15 को धरने के लिए सबको पुकारा

डीआइसी से कहा गया कि कुछ अधिकारियों के द्वारा अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के अधिकारियों को खराब ग्रेड दिया जाता है, ताकि में प्रमोशन से वंचित किया जाए। संगठन के द्वारा इस बिंदु को ध्यान में लाने पर कुछ अधिकारियों को 8 से 10 वर्ष के बाद प्रमोशन के साथ तबादला कर दिया गया। इस पर रोक लगाया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और BHP के बीच बड़ा समझौता, लो-कार्बन स्टील मेकिंग टेक्नोलॉजी पर फोकस

भारत सरकार के द्वारा एमएसएमई के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को ठेकेदारी में प्रतिनिधित्व देने का व्यवस्था की गई है। लेकिन बीएसएल में प्रबंधन इस गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया जाता है। प्रबंधन पूर्ण रूप से इसे लागू करें। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में जब भी सीएसआर काम करती है तो फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल को शामिल किया जाए ताकि में उसे क्षेत्र में कार्य करते समय निगरानी रखी जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन के सहयोगियों का भ्रष्टाचार, ईपीएस 95 पेंशन पर मोदी सरकार लाचार, कौन जिम्मेदार

बीएसल में एससी-एसटी कर्मचारी एवं अधिकारियों को विदेश ट्रेनिंग में प्राथमिकता दिया जाए। साथ ही बीएसएल प्रबंधन के द्वारा किसी भी तरह का सेफ्टी से संबंधित ट्रेनिंग या मीटिंग बोकारो या उससे बाहर यूनियन के प्रतिनिधि को भेजा जाता है, इस तरह फेडरेशन के प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: मेरे वोट से मेरी पेंशन नहीं, मेरे वोट से तुम्हारी पेंशन क्योंअब इससे आगे क्या?

इन सभी समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुनने के बाद निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिए। इस दौरान मुख्य रूप से संजीव कुमार-संयुक्त सचिव, दिलीप कुमार-केंद्रीय कार्यकारिणी शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500: लाख टके का सवाल क्या India गठबंधन मांग करेगा स्वीकार

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें