BSP ठेका श्रमिकों के बच्चों के लिए भिलाई इस्पात विकास विद्यालय में सीट तय, प्रवेश की तारीख बढ़ी, सबकुछ फ्री

Seats fixed for children of BSP contract workers in Bhilai Ispat Vikas Vidyalaya, admission date extended, everything free
  • बीएसपी के ठेका श्रमिक इस योजना का लाभ उठाएं। बच्चों की बेहतर पढ़ाई का फायदा उठाएं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात विकास विद्यालय (Bhilai Steel Development School) में अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। बीएसपी के ठेका श्रमिकों के बच्चों के लिए सीट तय की गई है। सेक्टर 6 और सेक्टर 11 खुर्सीपार बीएसपी स्कूल में दाखिले की तारीख बढ़ा दी गई है। कक्षा 1 के लिए सत्र: 2025-26 प्रवेश शुरू है। बच्चों की पढ़ाई फ्री है। किताबें और ड्रेस फ्री है।

ये खबर भी पढ़ें: Director Incharge Trophy 2024-25 की विजेता टीमों को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया सम्मानित

इन दोनों स्कूलों में पंजीकरण की तारीखें बढ़ा दी गई हैं। ठेका श्रमिकों के बच्चों हेतु कुछ सीटें निर्धारित की गई हैं। संयंत्र के ठेका श्रमिकों को इसका लाभ उठाना चाहि। अपने बच्चे का एडमिशन कराएं। भिलाई इस्पात विकास विद्यालय (बी.आई.वी.वी) जी.आई.टी.एफ द्वारा संचालित है। सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पूर्णतः निःशुल्क शिक्षा है। निःशुल्क पुस्तकें और स्कूल यूनिफॉर्म प्रदान की जाती हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी तनाव, Anxiety, Depression और उत्पीड़न में, 24×7 काउंसलिंग की सेवा बोकारो स्टील प्लांट में शुरू

इंटक ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू का कहना है कि भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के ठेका श्रमिकों के सामाजिक कल्याण को लेकर स्टील ठेका श्रमिक यूनियन लगातार प्रयास कर रही है, जिसका परिणाम है कि प्रबंधन उनके बच्चों की शिक्षा के लिए जगह आरक्षित कर रही है। श्रमिक नेता योगेश सोनी का कहना है कि बीएसपी के ठेका श्रमिक इस योजना का लाभ उठाएं। बच्चों की बेहतर पढ़ाई का फायदा उठाएं।

ये खबर भी पढ़ें: साहब ये मजदूर हैं, चोर नहीं-मोटर साइकिल ले जाने दीजिए भिलाई स्टील प्लांट में, नहीं मिल रहा AWA का पैसा

प्रवेश के लिए इन बातों को जरूर जानें

आयु मानदंड: 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2019 के बीच जन्मे बच्चे (दोनों तिथियां सम्मिलित)
पात्रता: केवल बी.पी.एल कार्ड धारक
कुल सीटें: 40 सीटें (प्रत्येक स्कूल में)
प्रवेश स्थान: BIVV – Sector 6 और BIVV – Sector 11 ( KHURSIPAR)
Contact no: BIVV -SECTOR 6 Call-07883511164,

What’s app- 9685492464
BIVV KHURSIPAR 7489678434

ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई