BSP डायरेक्टर इंचार्ज कार्यालय के वरिष्ठ कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, बेटी को वर्दी में देखने का था ख्वाब

  • 49 वर्षीय सीनियर स्टाफ असिस्टेंट दिगंबर साहू की बेटी उर्मी साहू ने पिछले साल सेल का नाम रोशन किया है। नेशनल डिफेंस एकेडमी-एनडीए में बेटी का चयन होने का जश्न दिगंबर साहू ने मनाया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के भिलाई स्टील प्लांट के लिए एक दुखद खबर है। डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता के कार्यालय में कार्यरत सीनियर स्टाफ असिस्टेंट दिगंबर साहू की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। बीती रात भिलाई के रिसाली आशीष नगर चर्च के पास सड़क हादसे की चपेट में वह आए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जख्मी हालत में उन्हें सेक्टर-9 हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर आइसीयू में शिफ्ट किया गया। इलाज के दौरान ही आधे घंटे के भीतर दम तोड़ दिया।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Steel Plant: ठेका श्रमिकों की रिटायरमेंट उम्र हो 60 वर्ष, मजदूरी देने के बाद वापस ले रहे ठेकेदार, कोई लगाम नहीं

परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हंसमुख मिजाज और मिलनसार स्वभाव के दिगंबर साहू मूल रूप से बालोद के सनौद गांव के रहने वाले थे। सेक्टर-10 में बीएसपी आवास में परिवार के साथ रहते थे। मौत की खबर से घर-परिवार, मोहल्ले में शोक की लहर है। डायरेक्टर इंचार्ज कार्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया। हादसे से हर कोई हैरान है। लोग गुजरी बातों को याद कर भावुक हो रहे हैं।

Bhilai Steel Plant: URM में 2 ठेका मजदूरों की सुपरवाइजर ने की पिटाई, बवाल, थाने पहुंचे जख्मी सगे भाई

बताया जा रहा है कि दिगंबर रिसाली से वापस सेक्टर-10 स्थित आवास की ओर लौट रहे थे, तभी बाइक पोल से टकरा गई। हादसे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें:  Bokaro Steel Plant: E0 प्रमोशन पाने वाले 100 कर्मचारी शामिल होंगे अधिकारियों के सोशल मीडिया परिवार में, 4 लोगों का रिजल्ट विथेल्ड होने पर बवाल शुरू

49 वर्षीय सीनियर स्टाफ असिस्टेंट दिगंबर साहू की बेटी उर्मी साहू ने पिछले साल सेल का नाम रोशन किया है। नेशनल डिफेंस एकेडमी-एनडीए में बेटी का चयन होने का जश्न दिगंबर साहू ने मनाया था। दिगंबर साहू ने Suchnaji.com को बताया था कि उनकी मुराद अब पूरी हो गई है। बेटी को वर्दी में देखने का ख्वाब है। लेकिन, दिगंबर का यह ख्वाब अधूरा ही रह गया और वह दुनिया से विदा हो गए। बेटी उर्मी साहू लेफ्टिनेंट के लिए चयनित हुई है। पुणे में ट्रेनिंग चल रही है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL E0 Promotion Result: सेल चेयरमैन पर टिप्पणी से सस्पेंड और कर्मचारियों की मुखबीरी करने वाले भी बने अधिकारी, पढ़िए बीएसपी के 227 नए अफसरों के नाम