SAIL Bhilai Steel Plant के Services Zone के अधिकारी-कर्मचारी को शिरोमणि अवॉर्ड

  • सर्विसेस जोन में शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के सर्विसेस जोन (Services Zone) के अंतर्गत आने वाले विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए कर्म एवं पाली शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) पीके सरकार उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Gold-Silver Price: अक्ष्य तृतीया के बाद औंधे मुंह गिरा सोने का भाव, बढ़े चांदी के तेवर, देखें आज का रेट

समारोह में महाप्रबंधक (सी सी डब्लू) संतोष कुमार साहू एवं वरिष्ठ प्रबंधक (परिवहन एवं डीजल संगठन) बीएसएन श्रीधर को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। कर्म शिरोमणि पुरस्कार से कुमारी वंदना (सी सी डब्लू), सुनील कुमार नवघरे (ईएमडी), मनोज कुमार देवांगन (एस ई डी), संतोष कुमार (टी एंड डी), महेंद्र कुमार गजेंद्र (टी एंड डी), देवेंद्र कुमार साहू (टी एंड डी), शैलेश कुमार (टी एंड डी), टीपी सिंह (टी एंड डी) तथा जोहरित राम ठाकुर (टी एंड डी) को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी पुरस्कृत कर्मियों के जीवनसाथी हेतु प्रोत्साहन स्वरूप प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: देशभर में IVF का खर्च उठा रही कंपनियां, सेल के कर्मचारी-अधिकारी को भारी नुकसान

मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) पीके सरकार ने पुरस्कृत कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुरस्कार कमेटी द्वारा सुरक्षा एवं अनुशासन को ध्यान में रखते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया गया है। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि वे आशा करते हैं आगे भी सभी विजेता इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ न्यूज: राज्य पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन 9 जून तक

ये अधिकारी बने कार्यक्रम के साक्षी

कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) सुशील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) राकेश जोशी, महाप्रबंधक प्रभारी (डीजल एवं परिवहन संगठन) गोपीनाथ मलिक, महाप्रबंधक प्रभारी (कांट्रेक्ट सेल-वक्र्स) इंद्रजीत सेनगुप्ता, महाप्रबंधक (आरएमडी) रंजन भारती, महाप्रबंधक (सुरक्षा) तुलसीदासन, महाप्रबंधक (डीजल एवं परिवहन संगठन) एमके प्रसाद, महाप्रबंधक (डीजल एवं परिवहन संगठन) मनोज हैंकी, महाप्रबंधक (डीजल एवं परिवहन संगठन) आरके सिंह, महाप्रबंधक (सेवाएं) एसएन गजभिए एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें : Retirement Planning में ये 3 गलतियां न करें, पढ़ें निवेश फॉर्मूला, भत्ते, बोनस और वेतन वृद्धि पर रिपोर्ट

विजेताओं की कार्यशैली एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता की सराहना

कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के अनुभाग प्रमुखों ने पुरस्कार विजेताओं की कार्यशैली एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी एवं भविष्य में सुरक्षा एवं टीमवर्क के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai के प्लेयर्स ने नेशनल चैंपियनशिप में मारी बाजी, स्पोर्ट्स हब के खिलाड़ी ने छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान

कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ अधिकारी (कार्मिक सेवाएं) डॉ. उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक सेवाएं) जया रॉय द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी साजिद हुसैन खान एवं वरिष्ठ स्टाफ सहायक नीरज कुमार गुप्ता तथा कार्मिक विभाग सेवाएं के सदस्यों ने विशेष योगदान दिया।

ये खबर भी पढ़ें : उत्पादन लक्ष्य हासिल करने SAIL RSP की नई पहल ‘BAAHAM-Working Together, बॉटम लाइन पर फोकस