- कर्मचारियों और अधिकारियों से अपील। समय से पहले निकलिए घरों से। खुद बचिए और दूसरों को बचाइए।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल की यूनिट भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) में एक जुलाई 2024 से बायोमेट्रिक फेस रीडिंग (Biometric Face Reading) द्वारा अटेंडेंस लेने का सिस्टम चालू है। ड्यूटी शुरू होने के समय फेस रीड करने के लिए 6 मिनट की छूट है एवं 9 दिनों तक 15 मिनट की छूट है। किंतु सभी कर्मी निर्धारित समय के अंदर ही बायोमेट्रिक फेस रीडिंग करवा लेना चाहते हैं। इसीलिए संयंत्र आने के दौरान गाड़ी ओवर स्पीड हो रही है।
इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर रही है अथवा टकराकर गिर जाने की घटना भी सामने आई है। किंतु अमानवीय पहलू यह है कि चोटिल कर्मी रोड पर ही पड़ा हुआ है एवं वहां से गुजरने वाले कर्मी उस घायल कर्मी को मदद करने के बजाय अपना बायोमेट्रिक फेस रीडिंग करवाने के लिए तेजी से संयंत्र की तरफ चले जा रहे हैं।
यह सच्ची घटना बोरिया गेट की है, जहां बुधवार अमानवीय चेहरा दिखा। सीटू का मानना है कि यदि कोई कर्मी उस घायल कर्मी की मदद करने के बाद अपने उच्च अधिकारी को घटनाक्रम की जानकारी देकर थोड़ा लेट से संयंत्र पहुंचते हैं तो उच्च अधिकारी को उस कर्मी का लेट होने के जायज कारण को संज्ञान में लेते हुए हाजिरी में सुधार कर सकते हैं। उच्च प्रबंधन को भी चाहिए कि वह इस मानवीय मूल्य का प्रचार अपने कर्मियों के बीच में करें।
ये खबर भी पढ़ें बधाई हो…ईपीएस 95 हायर पेंशन यहां चालू, 18 लाख मिला एरियर
ड्यूटी आते जाते समय आपस में टकराने की बढ़ी है घटनाएं
सीटू महासचिव जेपी त्रिवेदी का कहना है कि सुरक्षित रूप से संयंत्र में पहुंचने के लिए थोड़ा समय पहले घर से निकले एवं उतनी ही सुरक्षा के साथ घर तक पहुंचने के लिए आराम से घर की तरफ जाएं। किंतु हर दिन देखने को आ रहा है कि कहीं ना कहीं गाड़ियों के आपस में टकरा जाने और विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की घटनाएं सामने आ रही है, जिससे बचने का प्रयास किया जाना चाहिए।
मेट्रो सिटी का नजारा दिखता है ड्यूटी टाइम में
किसी भी महानगरों अथवा बड़े नगरों में पहुंच जाएं, वहां पर ड्यूटी समय में ऐसी ही भीड़भाड़ की स्थिति दिखती है, जो मौजूदा समय में भिलाई के अंदर नजर आ रही है। भिलाई में मेट्रो शहर जैसा नजारा दिखने लगा है।