SIM अब Active नहीं: दूरसंचार विभाग करेगा 6.80 लाख संदिग्ध कनेक्शनों का Reverification

  • दूरसंचार विभाग का धोखाधड़ी से लिए मोबाइल कनेक्शनों को खत्म करने का लक्ष्य

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। सिम कार्ड (Sim Card) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। देशभर में 6.80 लाख संदिग्ध सिम कार्ड की खबर आ रही है। दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने फैसला लिया है कि धोखाधड़ी से बचाने के लिए मोबाइल कनेक्शनों (Mobile Connections) को खत्म करने का लक्ष्य है।

ये खबर भी पढ़ें : Durgapur Steel Plant: मेन गेट पर कर्मचारियों का हल्ला बोल, RFID के खिलाफ संयुक्त यूनियन का बना रोडमैप

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने लगभग 6.80 लाख मोबाइल कनेक्शनों की पहचान की है, जिनके बारे में संदेह है कि उन्हें अमान्य, गैर-मौजूद या नकली/जाली पहचान प्रमाण (पीओआई) और पते के प्रमाण (पीओए) केवाईसी दस्तावेजों का उपयोग करके प्राप्त किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप में एक वक्त पानी बंद करने पर सांसद ने घनघनाया फोन, गंगरेल बांध से मरोदा टैंक आएगा रोज 400 क्यूसेक पानी

संदिग्ध कनेक्शनों की पहचान

उन्नत एआई-आधारित विश्लेषण के आधार पर, दूरसंचार विभाग ने लगभग 6.80 लाख मोबाइल कनेक्शनों को संभावित धोखाधड़ी वाले कनेक्शन के रूप में चिह्नित किया है। पीओआई/पीओए केवाईसी दस्तावेजों की संदिग्धता इन मोबाइल कनेक्शनों को प्राप्त करने में नकली दस्तावेजों के उपयोग की ओर इशारा करती है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप में एक वक्त पानी बंद करने पर सांसद ने घनघनाया फोन, गंगरेल बांध से मरोदा टैंक आएगा रोज 400 क्यूसेक पानी

पुन: सत्यापन के लिए निर्देश

दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने टीएसपी (TSP) को इन पहचाने गए मोबाइल नंबरों का तत्काल पुन: सत्यापन करने के निर्देश जारी किए हैं। सभी टीएसपी को 60 दिनों के भीतर चिह्नित कनेक्शनों को फिर से सत्यापित करना अनिवार्य है। पुन: सत्यापन पूरा करने में विफल रहने पर संबंधित मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: PF Trust को लेकर दायर हो रहा केस, हाईकोर्ट की भाषा ही समझता है EPFO…

संयुक्त प्रयासों से परिणाम प्राप्त हुए

विभिन्न क्षेत्रों के बीच सहयोग और एआई प्रौद्योगिकी का उपयोग इन धोखाधड़ी वाले कनेक्शनों की पहचान करने में महत्वपूर्ण रहा है, यह पहचान धोखाधड़ी से निपटने में एकीकृत डिजिटल प्लेटफार्मों की प्रभावशीलता को प्रदर्शित करता है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: PF Trust को लेकर दायर हो रहा केस, हाईकोर्ट की भाषा ही समझता है EPFO…

सुरक्षित डिजिटल वातावरण बनाने की कोशिश

दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने मोबाइल कनेक्शन की प्रामाणिकता और डिजिटल लेनदेन (Digital Transaction) की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुनः सत्यापन की मांग की है। दूरसंचार विभाग सभी के लिए सुरक्षित डिजिटल वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये खबर भी पढ़ें : CG News: हादसे में 19 मजदूरों की मौत, छत्तीसगढ़ के कवर्धा में जली चिताएं, आश्रित को 5 लाख, घायलों को 50 हजार