- प्लांट आफिस में सभी यूनियन नेताओं की बैठक हुई। आगे की रूपरेखा तय की गई।
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) के कर्मचारी आरएफआइडी और बायोमेट्रिक (RFID and biometrics) के खिलाफ मुखर हो गए हैं। इंटक के नेताओं ने सुबह मेन गेट के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। मजदूर विरोधी काला सर्कुलर और आरएफआईडी के एकतरफा फैसले के खिलाफ नारेबाजी की गई। इंटक डीएसपी यूनिट द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम किया गया।
इंटक डीएसपी के महासचिव रजत दीक्षित और परेश कर्मकार, समीर रॉय, उत्पल डे, असीम मोसन, कौशिक बनर्जी, शुभंकर बोस आदि नेताओं ने कर्मचारियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में यूनियन के सभी सामान्य कर्मचारी और संविदा कर्मी भी शामिल हुए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
ये खबर भी पढ़ें : कोल इंडिया न्यूज: SECL में पहली बार XLRI जमशेदपुर के साथ श्रम कानून पर खास इवेंट
इसके बाद प्लांट आफिस में संयुक्त यूनियन (Joint Union) के नेताओं की मीटिंग हुई। वरिष्ठ नेताओं ने संयुक्त रूप से मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की और शीघ्र ही संयुक्त आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। कानूनी कार्यवाही के द्वारा संयुक्त रूप से आंदोलन को धार देने की बात कही गई। ज्वाइंट यूनियन फोरम मांग करता है कि काले सर्कुलर को तुरंत वापस लिया जाए और लंबे समय से लंबित बकाया और स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा शुरू की जाए। एचएमएस नेताओं के निलंबन आदेश को जल्द से जल्द वापस लिया जाए।
ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election Live: लद्दाख में भारी वोटिंग, महाराष्ट्र फिर पिछड़ा
बैठक में यूनियन नेताओं में विश्वरूप बनर्जी, श्रीमंत चटर्जी, एस. घोष, सौमोजीत बरुआ, रजत दीक्षित, शांतनु भट्टाचार्य, उत्पल डे, देबेश चक्रवर्ती, विश्वजीत चक्रवर्ती भी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election Live: लद्दाख में भारी वोटिंग, महाराष्ट्र फिर पिछड़ा