CISF जवानों और पुलिस कर्मियों की कलाई पर NMDC परिवार की बहनों ने बांधी राखी

  • एनएमडीसी किरंदुल परियोजना एवं नगर की सुरक्षा के लिए तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं पुलिस थाना किरंदुल के कर्मी रहे मौजूद।

सूचनाजी न्यूज, किरंदुल। एनएमडीसी (NMDC) के कर्मचारियों (Employees) ने रक्षाबंधन को यादगार बनाया। घर-परिवार से दूर कर्मचारियों और सीआइएसएफ जवानों की कलाई पर राखी बांधने के लिए एनएमडीसी परिवार की महिलाओं-युवतियों और बच्चियों ने बहन की भूमिका निभाई। बैलाडीला देवस्थान समिति (Bailadila Devasthan Committee) और गायत्री परिवार किरंदुल (Gayatri Family Kirandul) की ओर से सीआईएसएफ (CISF) एवं जिला पुलिस बल के जवानों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SECL बिलासपुर मुख्यालय से कार्मिकों की विदाई, सबने अपनी-अपनी यादें सुनाई

एनएमडीसी किरंदुल परियोजना (NMDC Kirandul Project ) एवं नगर की सुरक्षा के लिए तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं पुलिस थाना किरंदुल के जवानों की कलाइयां सुनी न रह जाएं व बहनों के स्नेह की कमी महसूस न हो, इस भावना के साथ बैलाडीला देवस्थान समिति श्री राघव मन्दिर और गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्ष सीआईएसएफ (CISF) एवं जिला पुलिस बल (District Police Force) के जवानों के साथ रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के 86 कर्मचारियों और 5 अधिकारियों की विदाई, गुजरी बातें याद आई

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी इसी पुनीत परंपरा को कायम रखते हुए दोनों धार्मिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं, नगरपरिवार की बहनों द्वारा राखियां बांधकर भाइयों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं एवं दीर्घ, खुशहाल जीवन की मंगल कामनाएं की गई। वहीं, महिला पुलिस कर्मियो ने एनएमडीसी (NMDC) के कर्मचारियों और जवानों को राखी बांधी।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: सहायक शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं बी.एड उत्तीर्ण अभ्यर्थी

इस अवसर पर सीआईएसएफ (CISF) के जवान, पुलिस थाना किरंदुल के थाना प्रभारी साकेत बंजारे, उप निरीक्षक हेमंत साहू, बैलाडीला देवस्थान समिति एवं गायत्री परिवार के पदाधिकारी, श्री राघव मंदिर के प्रधान पुजारी, बाला जी मंदिर के पुजारी,किरंदुल  नगरपरिवार की मातृशक्तियां, बहनें, कन्याएं (छोटी बालिकाएं )उपस्थित थीं।

ये खबर भी पढ़ें : पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन बनेगा मॉडल, एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा दुर्ग रेलवे स्टेशन, प्रशासनिक कवायद शुरू