Bhilai Steel Plant के अफसर का बेटा पहुंचा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, BARC में चयनित होने वाला संजीत धर छत्तीसगढ़ से इकलौता

  • संजीत इस वर्ष बार्क (BARC) में मेटलर्जिकल इंजीनियर के पद हेतु होने वाले परीक्षा में छत्तीसगढ़ के एकलौते चयनित व्यक्ति हैं। संजीत धर की प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस भिलाई में हुई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के परियोजना (प्रोजेक्ट) विभाग में सेक्सन ऑफिसर सुजीत धर एवं बोरई दुर्ग के नवोदय स्कूल में व्याख्याता के पद पर कार्यरत तंद्रा धर के बेटे संजीत धर का चयन मुम्बई स्थित भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में मेटलर्जिकल इंजीनियर के पद पर हुआ है। संजीत धर ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

संजीत इस वर्ष बार्क (BARC) में मेटलर्जिकल इंजीनियर के पद हेतु होने वाले परीक्षा में छत्तीसगढ़ के एकलौते चयनित व्यक्ति हैं। संजीत धर की प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस भिलाई में हुई। इसके बाद इन्होंने एनआईटी रायपुर से बी टेक की उपाधि ली, उनकी इस उपलब्धि के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Vansh Bahadur

बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों के बच्चे देश और विदेश में कंपनी का पताका फहरा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में काफी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बीएसपी कार्मिकों की बेटे-बेटियों की काफी मजबूत पकड़ साबित हो रही है।