विधायक रिकेश सेन के प्रतिनिधि का दक्षिण भारतीय समाज ने किया स्वागत, वोटिंग का भरा दम

छत्तीसगढ़ अग्निकुल क्षत्रिय समाज खुर्सीपार मंडल भिलाई नगर द्वारा विधायक प्रतिनिधि का नागरिक अभिनंदनl

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन (Vaishali Nagar MLA Rikesh Sen) द्वारा टी डीलेश्वर राव को विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर अग्निकुल क्षत्रिय समाज द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया l भिलाई में स्थाई रूप से दक्षिण भारतीय अग्नि कुल क्षत्रिय समाज के हजारों लोग निवासरत हैं, जिनके बीच टी डीलेश्वर राव बहुत लोकप्रिय हैं तथा पूर्व में कई वर्षों तक समाज के अध्यक्ष रहे हैंl टी डीलेश्वर राव वरिष्ठ श्रमिक नेता होने के साथ-साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित कर्मचारी हैंl

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: बंपर वोटिंग शुरू, जानिए कहां-कितने पड़े वोट, मोदी और राहुल गांधी ने कही बड़ी बात

समाज में अग्रणी रहते हुए समाज हित में कई ऐसे कार्य किए हैं जिससे उनकी भिलाई ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य में निवासरत दक्षिण भारतीय लोगों के बीच गहरी पैठ है। वैशाली नगर विधायक राकेश सेन ने वरिष्ठ श्रमिक नेता बी एस पी वर्कर्स यूनियन टीम (Senior labor leader BSP Workers Union Team) के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता की अनुशंसा पर टी दिलेश्वर राव जी को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया हैl

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: 21 राज्य की 102 सीट पर वोटिंग, छत्तीसगढ़ की एक सीट पर अलग-अलग टाइम पर होगा मतदान

सम्मान समारोह में उपस्थित समाज के प्रमुख लोगों द्वारा विधायक रिकेश सेन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि विधायक ने हमारे समाज से अपना विधायक प्रतिनिधि बनाया है, उसके लिए हम सब विधायक को धन्यवाद देते हैंl यहां पर हजारों की संख्या में हमारे समाज के लोग निवास करते हैं हमारा लोगों का प्रयास होगा आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करेंगे l

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: बस्तर चुनाव से कुछ देर पहले संभाग के दिग्गज MLA और Ex IAS ने छोड़ी कांग्रेस, PM की जमकर कर रहे तारीफ

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि टी दिलेश्वर राव ने कहा कि हम श्रमिकों के बीच से आते हैं निश्चित तौर पर श्रमिकों की बात और इसके साथ ही समाज एवं आम जनमानस के हितों की बातों को विधायक के माध्यम से सरकार द्वारा अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने का लगातार प्रयास करते रहेंगेl

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बी गणपति, पी मलेश्वर राव, अप्पा राव, ए धनराज, ए रमणा राव, डी सत्यम, बी जगन्नाथ राव, एम दिलेश्वर राव, बी धर्माराव, बी वेंकट राव, प्रसाद राव, बी प्रेम कुमार, पी रुद्रैया, सी एच आनंद राव, ई बाबूराव, सी एच दुर्योधन राव, डी नोक राजू, गोपाल राव आदि उपस्थित थेl

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: इंतजार खत्म अब मतदान, लाइव वीडियो से नजर रखेगा चुनाव आयोग