SPSB Inter Steel Basketball Championship Final: बीएसपी विजेता, RINL हारा

इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। मेजबान टीम भिलाई इस्पात संयंत्र सहित कुल 115 खिलाड़ी एवं ऑफिशियल ने हिस्सा लिया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अंतर स्टील प्लांट बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का फाइनल काफी रोमांचक रहा। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा भिलाई के सेक्टर-1 स्थित पंत स्टेडियम में मैच खेला गया। भिलाई इस्पात संयंत्र और आरआईएनएल विशाखापत्तनम के बीच खेले गये मैच में भिलाई इस्पात संयंत्र 76-37 से विजयी रही।

ये खबर भी पढ़ें:    SAIL में वेज एग्रीमेंट लागू, RINL में क्यों नहीं, VIZAG स्टील प्लांट के सभी श्रमिक नेता ने इस्पात सचिव को घेरा, निजीकरण का विरोध

समापन समारोह के अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एमएम गद्रे मुख्य अतिथि के रूप में, विशेष अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (कार्मिक नान वर्क्स) सूरज सोनी, सेफी के चेयरमैन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके बंछोर, आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह उपस्थित थे।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए एनके बंछोर ने कहा कि एक अच्छा आयोजन रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमएम गद्रे का सम्मान किया गया। साथ ही विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए गए।

ये खबर भी पढ़ें:    SAIL में 110 अधिकारियों की ज्वाइनिंग, BSL को 19, RSP को 16, BSP को 10 और DSP-ISP को मिले 3-3 नए अधिकारी, भिलाई में सबका इंडक्शन

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेलों के प्रति मेरा शुरू से लगाव रहा हैं। मै आप लोगों के लिए कुछ कर पाया इसकी संतुष्टि हैं। आप सभी को एक अच्छे आयोजन के लिए बधाई हो।

इस चॅम्पियनशिप पर मौजूद अन्य अतिथियों में महाप्रबंधक (कार्मिक) एच शेखर, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) प्रशान्त तिवारी, उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) एके चौहान, उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) एसआर जाखड़, वरिष्ठ प्रबंधक (नगर सेवाएं) सरोज झा, सहायक प्रबंधक अभिजीत भौमिक एवं कार्मिक व क्रीड़ा विभाग से सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL BSL के DGM के गर्दन पर चाकू रखने वाला लूटेरा दानापुर से गिरफ्तार, चोरी का फोन ट्रैक होने से धराया, 2 फरार

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सुप्रियो सेन ने किया। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) एसआर जाखड़ एवं अन्य सदस्यों ने किया।

इस अवसर पर क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के कर्मचारी धनंजय चतुर्वेदी, बीडी करूपति, सीएम ठाकुर, बृजलाल मौर्य, प्रवीण उपाध्याय, देवेश बैनर्जी, उत्तम डे, ख्वाजा अहमद, राजगोपालन, परमजीत सिंह, सरजीत चक्रवर्ती, आरएस गौर, बीजू मैथ्यू समारोह में उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। मेजबान टीम भिलाई इस्पात संयंत्र सहित कुल 115 खिलाड़ी एवं ऑफिशियल ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के नियम अनुसार लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेली गई है।

एसपीएसबी इंटर स्टील प्लांट बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2022-23 में आज दिनांक 27 मार्च को सुबह खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले आरआईएनएल, विशाखापट्टनम ने राउरकेला स्टील प्लांट को 55-41 अंकों से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बनाया।

साथ ही साथ दूसरे सेमीफाइनल में पिछले वर्ष 2021-22 की उपविजेता टीम भिलाई इस्पात संयंत्र और विजेता टीम टाटा स्टील के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला गया जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र ने टाटा स्टील प्लांट को एक तरफा 84-45 अंकों से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित किया था।