स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड: SAIL MTI और IIM Jammu ने किया MoU साइन, ये है तैयारी

Steel Authority of India Limited SAIL MTI and IIM Jammu sign MoU
  • भविष्य के लिए तैयार नेतृत्व को बढ़ावा देने हेतु सेल-एमटीआई और आईआईएम जम्मू ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

सूचनाजी न्यूज, नई दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपने प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई) के माध्यम से भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) जम्मू के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन पर औपचारिक रूप से 29 सितंबर, 2025 को सेल के कॉर्पोरेट कार्यालय, इस्पात भवन, नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए।

बदलते व्यावसायिक परिदृश्य के लिए सक्षम नेताओं को विकसित करने की सेल की प्रतिबद्धता के अनुरूप, यह सहयोग संगठनात्मक क्षमता को मजबूत करने, वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने और नेतृत्व उत्कृष्टता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के साझा लक्ष्य को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सेल के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर संजय धर-कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक (एचआर-एल एंड डी), एमटीआई, सेल, और कमांडर केशवन भास्करन (आर), मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, आईआईएम जम्मू ने किए। इस दौरान बीएस पोपली-कार्यकारी निदेशक (एचआर), सेल और आईआईएम जम्मू से डॉ. राजेश सिक्का आदि उपस्थित थे।