Stock Market News: टाटा बोर्ड ने IPO को दी मंजूरी, शेयरधारक ध्यान दें, 1,504 करोड़ जुटाने पर फोकस

Stock Market News: Tata board approves IPO, shareholders should pay attention, focus on raising Rs 1,504 crore
टाटा स्टील अपनी सहायक कंपनी टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (सिंगापुर स्थित) में 10,726.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
  • इंटरग्लोब (इंडिगो) ने भारत में लंबी दूरी के मार्गों के लिए नॉर्स अटलांटिक एयरवेज से 3 और बोइंग 787-9 विमान पट्टे पर लिए हैं।

सूचनाजी न्यूज, मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) से बड़ी खबर आ रही है। टाटा स्टील अपनी सहायक कंपनी टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (सिंगापुर स्थित) में 10,726.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, ताकि अपतटीय संस्थाओं के बाहरी ऋणों का भुगतान किया जा सके और टाटा स्टील यूके का पुनर्गठन किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले ध्यान दें

वहीं, टाटा कैपिटल (एनबीएफसी, टाटा संस की सहायक कंपनी) ने आईपीओ को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने अपने मौजूदा शेयरधारकों को राइट्स इश्यू के जरिए 1,504 करोड़ रुपये जुटाने को भी मंजूरी दे दी है। अब निश्चित रूप से निवेशकों की नजर इस पर टिक जाएगी। शेयर बाजार में टाटा को लेकर नया माहौल बन सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: कार्मिकों को शिरोमणि पुरस्कार में स्मृति चिन्ह, डिनर सेट, प्रशस्ति पत्र, जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र और मिला मिठाई का कूपन

महाशिवरात्रि के कारण बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बंद रहे। इसलिए, निफ्टी 50, सेंसेक्स, टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स सेक्शन नहीं हो सका। वैश्विक बाजार की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में गिरावट आई। सभी यूरोपीय बाजारों और अधिकांश एशियाई बाजारों में तेजी आई।

ये खबर भी पढ़ें: DelhiCM: दिल्ली की सत्ता फिर महिला के हाथ, रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा होंगे डिप्टी सीएम

जनवरी में भारत की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 5% की वृद्धि हुई। खाद्य और किराना बिक्री में 13% की वृद्धि हुई, इसके बाद त्वरित सेवा वाले रेस्तरां में 6% की वृद्धि हुई। क्षेत्रवार, पश्चिम भारत में बिक्री में 7% की वृद्धि हुई, उत्तर और दक्षिण भारत में 5% की वृद्धि हुई और पूर्वी भारत में 4% की वृद्धि हुई: रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया सर्वेक्षण।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट की रश्मि नायक को राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान

इंटरग्लोब (इंडिगो) ने भारत में लंबी दूरी के मार्गों के लिए नॉर्स अटलांटिक एयरवेज से 3 और बोइंग 787-9 विमान पट्टे पर लिए हैं। इसने पहले 6 फरवरी को 1 विमान के लिए पट्टे पर हस्ताक्षर किए थे, जो 1 मार्च से दिल्ली-बैंकॉक मार्ग पर शुरू होगा।

ये खबर भी पढ़ें: नए Fastag नियम पर National Highway Authority of India ने ये कहा

जीएमआर एयरपोर्ट्स 5% की कूपन दर और निजी प्लेसमेंट के आधार पर 3 साल की अवधि के साथ गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के माध्यम से 1,100 करोड़ रुपये जुटाए।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी फायर ब्रिगेड ने क्वालिफिकेशन बेस्ड कॅरियर ग्रोथ सर्कुलर मानने से किया इन्कार, दमकल कर्मियों को हर माह नुकसान