Stock Market Update: बाजार बंद होते-होते SAIL पर लाल निशान लगा गया शेयर मार्केट

  • गुरुवार सुबह बाजार खुला तो उस वक्त सेल के शेयर का प्राइस 131 रुपए था।

सूचनाजी न्यूज, मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का दौर जारी है। Steel Authority of India Ltd भी इस गिरावट से बच नहीं सका। लगातार शेयर का भाव लुढ़क रहा है। पिछले 5 दिनों की बात की जाए तो गुरुवार को सबसे कम भाव दर्ज किया गया है। सेल के एक शेयर का भाव 130.20 रुपए रहा। दोपहर 3.30 बजे तक बाजार में एक शेयर का भाव −0.13 रुपए टूट चुका था।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और BHP के बीच बड़ा समझौता, लो-कार्बन स्टील मेकिंग टेक्नोलॉजी पर फोकस

गुरुवार सुबह बाजार खुला तो उस वक्त सेल के शेयर का प्राइस 131 रुपए था। कुछ ही समय तक बढ़ दिखी। छलांग लगाने की उम्मीद निवेशकों को थी। High प्राइस 132.95 रुपए तक गया। इसके बाद गिरावट का दौर शुरू हुआ और 129.62 तक गिर गया। उतार-चढ़ाव के बीच शाम को जब बाजार बंद हुआ तो उस समय तक सेल के एक शेयर का भाव 130.20 रुपए था। सेल के शेयर के पिछले 5 दिनों की बात की जाए तो -4.80 (-3.56%) का नुकसान हो चुका है।

ये खबर भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन के सहयोगियों का भ्रष्टाचार, ईपीएस 95 पेंशन पर मोदी सरकार लाचार, कौन जिम्मेदार

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें