- Coal India Ltd का शेयर भाव सेल और अन्य कंपनियों की तुलना में बेहतर स्थिति में रहा।
सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। भारत और दुनिया में चल रहे उथल-पुथल का असर शेयर मार्केट (Share Market) पर दिख रहा है। चुनाव से एक दिन अडानी ग्रुप को छोड़ अधिकतर कंपनियों का शेयर भाव लुढका। बाजार बंद होने तक निवेशकों के होश उड़े रहे। जिंदल स्टील और जेएसडब्ल्यू का स्टॉक प्राइस गिरा। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल, कोल इंडिया, अडानी और अंबानी (Steel Authority of India Limited-SAIL, Coal India, Adani and Ambani) का शेयर भाव ने बाजार को काफी हद तक संभाल दिया।
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले से शेयर मार्केट में काफी बेचैनी का माहौल है। वहीं, तेल के दाम में इजाफा और युद्ध का प्रभाव भी शेयर मार्केट पर पड़ रहा है। लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण का मतदान 1 जून को है। इसके बाद ही बाजार में कोई स्थिरता देखी जा सकती है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS बैठक शुरू होने से पहले Durgapur Alloy Steel Plant के कर्मचारी उतरे सड़क पर
Steel Authority of India Ltd के शेयर भाव में मामूली बढ़ रही। +1.65 (1.05%) की बढ़त के साथ 159.40 रुपए शेयर भाव रहा। इसी तरह Tata Steel Ltd ने भी राहत की सांस ली है। स्टॉक मार्केट में मजबूत स्थिति में रहा। बाजार बंद होने तक 167.45 रुपए भाव रहा। दोपहर साढ़े 3 बजे बाजार बंद हुआ तो उस वक्त +3.30 (2.01%) की बढ़ रही। Coal India Ltd का शेयर भाव सेल और अन्य कंपनियों की तुलना में बेहतर स्थिति में रहा। 492 रुपए भाव रहा। +9.85 (2.04%) की बढ़त देखी गई।
ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन: EPF Accumulations पर 8.25% ब्याज दर को मंजूरी
जानिए किस कंपनी का कितना है शेयर भाव
JSW Steel Limited: 881 रुपए, −2.70 (0.31%)
Jindal Steel And Power Ltd: 1,029 रुपए, −2.20 (0.21%)
Reliance Industries Ltd: 2,859 रुपए, +9.30 (0.33%)
Jio Financial Services Ltd: 345.00 रुपए, −2.75 (0.79%)
अडानी का शेयर मार्केट में रहा टॉप पर
Adani Enterprises Ltd: 3,416.00 रुपए, +221.75 (6.94%)
Adani Green Energy Ltd: 1,912.90 रुपए, +38.00 (2.03%)
Adani Total Gas Ltd: 1,045.00 रुपए, +89.80 (9.40%)
Adani Ports and Special Economic Zone Ld: 1,439.00 रुपए, +55.50 (4.01%)
Adani Power Ltd: 760.00 रुपए, +61.60 (8.82%)
Adani Wilmar Ltd: 355.40 रुपए, +10.90 (3.16%)