- बायोकॉन: ने अपनी सब्सिडियरी सिंजेन इंटरनेशनल के 686 करोड़ रुपये के शेयर खुले बाजार में बेचे हैं।
सूचनाजी न्यूज, मुंबई। शेयर मार्केट (Share Market) में काफी उथल-पुथल मची हुई है। अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयर भाव में सोमवार को गिरे। टॉप लूजर की फेहरिस्त में Adani Enterprises Rs 2,467.20▼1.15% और Adani Ports Rs 1,248.75▼1.43% शामिल रहा।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plat में पतिजी क्या करते हैं काम, देखने पहुंचीं पत्नी जी
स्टॉक अपडेट (Stock Update) की बात की जाए तो वेदांता को ओडिशा के झारसुगुड़ा के जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिकारियों से 1.71 करोड़ रुपये का जुर्माना मिला। इसी तरह टोरेंट पावर: क्यूआईपी (योग्य संस्थागत प्लेसमेंट) के जरिए 3,500 करोड़ रुपये जुटाए। इस इश्यू को 4 गुना से ज्यादा (लगभग 14,000 करोड़ रुपये) सब्सक्राइब किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plat में पतिजी क्या करते हैं काम, देखने पहुंचीं पत्नी जी
भारत फोर्ज: क्यूआईपी (योग्य संस्थागत प्लेसमेंट) के जरिए 1,650 करोड़ रुपये जुटाए। इस इश्यू को 10 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया। कंपनी ने 1,503 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2.3 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए।
बायोकॉन ने अपनी सहायक कंपनी सिंजेन इंटरनेशनल के 686 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खुले बाजार में बेचे हैं। कंपनी के पास अब सिंजेन की 52.46% हिस्सेदारी है। यह बीएसई पर ब्लॉक डील के जरिए किया गया।
टोरेंट पावर: क्यूआईपी (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) के जरिए 3,500 करोड़ रुपये जुटाए। इस इश्यू को 4 गुना से ज्यादा (लगभग 14,000 करोड़ रुपये) सब्सक्राइब किया गया।
भारत फोर्ज: क्यूआईपी (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) के जरिए 1,650 करोड़ रुपये जुटाए। इस इश्यू को 10 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया। कंपनी ने 1,503 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2.3 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए।
बायोकॉन: ने अपनी सब्सिडियरी सिंजेन इंटरनेशनल के 686 करोड़ रुपये के शेयर खुले बाजार में बेचे हैं। कंपनी के पास अब सिंजेन का 52.46% हिस्सा है। यह बीएसई पर ब्लॉक डील के जरिए किया गया।
Top Gainers
Shriram Finance Rs 3,186.50 ▲ 2.56%
Bajaj Finserv Rs 1,663.40 ▲ 1.61%
Wipro Rs 308.10 ▲ 1.43%
HCL Tech Rs 1,936.35 ▲ 1.38%
Infosys Rs 1,948.55 ▲ 1.29%
Top Losers
Airtel Rs 1,578.65 ▼ 1.49%
Adani Ports Rs 1,248.75 ▼ 1.43%
HDFC Life Rs 633.30 ▼ 1.32%
Dr Reddy’s Rs 1,240.35 ▼ 1.18%
Adani Enterprises Rs 2,467.20 ▼ 1.15%