- एनएमडीसी के निदेशक (वित्त) अमिताभ मुखर्जी बोले”यह पुरस्कार केवल एक उपलब्धि ही नहीं है, बल्कि कॉर्पोरेट संचार में एनएमडीसी की उत्कृष्टता के प्रयास का एक बड़ा प्रमाण है।
सूचनाजी न्यूज, हैदराबाद। भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने भुवनेश्वर में 8वें राष्ट्रीय मीडिया कॉन्क्लेव में “पीआर को लागू करने वाले सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन (Best Public Sector Organisations Implementing PR)” का पुरस्कार जीतकर एक और प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम कर लिया है।
एनएमडीसी की ओर से यह पुरस्कार पी. जय प्रकाश, महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार) ने प्राप्त किया। यह सम्मान एनएमडीसी के पारदर्शिता और सामुदायिक जुड़ाव के सिद्धांतों को दर्शाती उत्कृष्ट जनसंपर्क पहलों का प्रतीक है, जो इस वर्ष की थीम, “मीडिया इन एआई एरा” के साथ प्रतिध्वनित होती हैं, और प्रभावी संचार रणनीतियों को साकार करने में प्रौद्योगिकी की बढ़ती भूमिका को रेखांकित करती हैं।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर EPFO का आया सीधा जवाब
इस उपलब्धि के केंद्र में एनएमडीसी का अभूतपूर्व अभियान ‘जिम्मेदार खनन’ है, जो सुस्थिर खनन प्रथाओं और सामुदायिक कल्याण के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर EPFO का आया सीधा जवाब
स अभियान ने एनएमडीसी को एक जिम्मेदार खनिक और एक विश्वसनीय नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह प्रभावशाली संचार रणनीतियों के माध्यम से हितधारकों के साथ स्थायी संबंध बनाने के लिए एनएमडीसी के समर्पण को प्रदर्शित करता है।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: 70 ओवन और हर दिन 93 पुशिंग की सौगात लेकर आई कोक ओवन बैटरी-2
एनएमडीसी के निदेशक (वित्त) अमिताभ मुखर्जी ने इस सम्मान के बारे में कहा, “यह पुरस्कार केवल एक उपलब्धि ही नहीं है, बल्कि कॉर्पोरेट संचार में एनएमडीसी की उत्कृष्टता के प्रयास का एक बडा प्रमाण है।
हमारी पीआर प्रथाओं में विश्वास, पारदर्शिता और नवाचार को समाहित कर हमने यह दर्शाया है कि सार्वजनिक क्षेत्र का एक उद्यम अपने हितधारकों के साथ कैसे जुड़ता है।
8वें नेशनल मीडिया कॉन्क्लेव (8th National Media Conclave) में एनएमडीसी (NMDC) को मिला सम्मान इसे न केवल खनन उद्योग में एक अग्रणी के रूप में स्थापित करता है, बल्कि सार्वजनिक क्षेत्र में कॉर्पोरेट जिम्मेदारी और हितधारकों की भागीदारी के लिए नए मानक स्थापित करने में एक अग्रणी स्थान दिलाता है।
ये खबर भी पढ़ें: पीके सरकार बने सेलम स्टील प्लांट के ईडी, भिलाई डिप्लोमा इंजीनियर्स ने मिलकर ये कहा
‘रिस्पॉन्सिबल माइनिंग (Responsible Mining)’ जैसी पहलों के साथ, एनएमडीसी विश्वसनीयता को बढ़ावा देने और और रणनीतिक पहुंच के माध्यम से परिवर्तन को उत्प्रेरित करने में सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों की भूमिका को नए आयाम दे रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: पीके सरकार बने सेलम स्टील प्लांट के ईडी, भिलाई डिप्लोमा इंजीनियर्स ने मिलकर ये कहा