- प्रधानमंत्री ने श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
- श्यामदेव राय चौधरी ने 1968 में सभासद के तौर पर सियासी सफर शुरू किया था।
सूचनाजी न्यूज, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिग्गज भाजपा नेता ने अंतिम सांस ले ली है। शहर दक्षिणी से सात बार के विधायक व मंत्री रह चुके श्याम देव राय चौधरी का निधन हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें: अब गाइड लाइन मूल्य पर ही लगेगा रजिस्ट्री शुल्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चौधरी जीवन भर जनसेवा के लिए समर्पित रहे और उन्होंने काशी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मोदी ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा:”जनसेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। स्नेह भाव से हम सभी उन्हें ‘दादा’ कहते थे। उन्होंने ना केवल संगठन को सींचने और संवारने में अहम योगदान दिया, बल्कि काशी के विकास के लिए भी वे पूरे समर्पण भाव से जुटे रहे।
उनका जाना काशी के साथ-साथ पूरे राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!”
वाराणसी संसदीय क्षेत्र की शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से लगातर सात बार विधायक रहे भाजपा के वरिष्ठी नेता श्यामदेव राय चौधरी ‘दादा’ का मंगलवार को रविंद्रपुरी स्थित निजी अस्पेताल में निधन हो गया। 85 वर्षीय दादा को ब्रेन हेमरेज होने पर 5 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया गया।
अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। श्यामदेव राय चौधरी ने 1968 में सभासद के तौर पर अपना सियासी सफर शुरू किया था। 1985 में पहली बार विधानसभा के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
लेकिन इसके बाद 1989 से जीत का सफर शुरू किया तो 2017 तक शहर दक्षिणी की रहनुमाई करते रहे। आठवीं बार विधायक बनने के लिए वह मैदान में उतरे, लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। इस बात को लेकर दादा काफी मायूस भी हुए थे।
ये खबर भी पढ़ें: मोदी जी, ईपीएफओ और मंत्रीजी कैसे कटेगी 1000 में जिंदगी, रो रहे पेंशनभोगी
2007 और 2012 में दादा प्रोटेम स्पीकर तो 2007 में भाजपा-बसपा गठबंधन सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रहे। लोग उनकी सादगी के कायल थे। विधायक-मंत्री बनने के बाद भी दादा को पैदल, रिक्शा या ऑटो रिक्शा में घूमते देखा जा सकता था।
ये खबर भी पढ़ें: मोदी जी, ईपीएफओ और मंत्रीजी कैसे कटेगी 1000 में जिंदगी, रो रहे पेंशनभोगी
दादा की तबीयत खराब होने की सूचना पर बनारस के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Banaras MP and Prime Minister Narendra Modi) ने फोन कर हालचाल लिया था। कुछ दिन पहले मुख्य मंत्री योगी आदित्यधनाथ, जम्मू-कश्मीर के उप राज्यतपाल मनोज सिन्हा, राज्य पाल लक्ष्मण आचार्य समेत तमाम राजनेता उन्हें देखने अस्पाताल गए थे।
ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: पेंशन योग्य वेतन सीमा 21 हजार को लेकर बड़ा दावा