
- विभागीय प्राध्यापकों ने बताया कि सूक्ष्मजीवों के जैव रासायनिक गतिविधियों का परीक्षण कर मौजूदा आंकलन किया जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। शिक्षाधानी भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा 28 मार्च को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर एम.एस.सी के विद्यार्थियों को तांदुला जलाशय का भ्रमण कराया गया।
यहां छात्र और छात्राओं ने जलाशय में रहने वाले जलचरों के आवास और स्वभाव का अध्ययन किया। साथ ही पास में स्थान जैव विविधता का बारीकी से अवलोकन किया। इसमे एम.एस.सी पूर्व और एम.एस.सी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के द्वारा अनेक जल स्रोतों से जल एकत्रित किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा एकत्र किए गए जल का प्राणीशास्त्र की प्रयोगशाला में परीक्षण किया जाएगा। विभागीय प्राध्यापकों ने बताया कि सूक्ष्मजीवों के जैव रासायनिक गतिविधियों का परीक्षण कर मौजूदा आंकलन किया जाएगा।
इस दौरान प्राणी शास्त्र की विभागाध्यक्ष शिप्रा सिन्हा के द्वारा विद्यार्थियों को विभिन विषय संबंधी जानकारी दी गई। विभाग के ही सहायक प्राध्यापक गजेंद्र यादव और सहायक प्राध्यापक वासु दुबे ने छात्र और छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: पीबीएस-पीईएम की महिला कर्मचारयों को डाक्टर साहब का खास मंत्र