सब स्टैंडर्ड बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम की नौटंकी शुरू, तनाव में कार्मिक, होगा किसी दिन हादसा

Sub standard biometric system, attendance drama has started, employees are under stress, someday an accident will happen
  • जांच होनी चाहिए। कई खुलासे होंगे। ऐसे अधिकारी इसके चपेट में भी आएंगे।
  • जिन्होंने इस सिस्टम को दिखाकर प्रमोशन लेकर आगे बढ़ गए हैं।
  • अजीब-ओ-गरीब शिकायत प्राप्त हुई है सीटू कों

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में बायोमेट्रिक को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया है। हाजिरी लगने के बाद भी गैर हाजिर बता रहा है। कर्मचारी इस वक्त भारी तनाव से जूझ रहे हैं।

सीटू नेता ने कहा कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को लगे लगभग 13 महीना पूर्ण होने को है। किंतु प्रबंधन द्वारा लगवाया गया यह सिस्टम अभी भी ठीक से काम नहीं कर पा रहा है। लगातार सीटू के पास यह जानकारी और शिकायतें आ रही है कि शनिवार 19 जुलाई को जिन कर्मियों ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाया था उनका पंचिंग ही नहीं दिख रहा है।

वहीं जिन कर्मियों ने शनिवार 19 जुलाई को को रात्रि पाली में ड्यूटी आते समय पंचिंग किया, उनका पंचिंग तो नहीं दिख रहा है, उल्टा वह ड्यूटी से जाते समय जो पंचिंग किए हैं उसे रविवार के प्रथम पाली का पंचिंग बता रहा है। उसके बाद से पूरा पंचिंग सिस्टम ही उल्टा पुल्टा हो गया। कई लोगों ने कार्मिक विभाग में इसकी शिकायत भी की, किंतु तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं है।

प्रबंधन तुरंत दुरुस्त करें इस सब स्टैंडर्ड सिस्टम को

अटेंडेंस को लेकर उठाए गए शिकायत पर प्रबंधन में संयुक्त यूनियन के साथ हुई बैठक में कहा था कि सिस्टम को दुरुस्त कर लिया गया है। अब सिस्टम बराबर काम कर रहा है। कोई शिकायत नहीं है, किंतु यह बात को हुए चंद दिन भी नहीं बीते कि फिर से सिस्टम गड़बड़ करना शुरू कर दिया है। सीटू यूनियन बार-बार यही कह रहा है कि इस सब स्टैंडर्ड सिस्टम को दुरुस्त किया जाए ताकि कर्मी चैन से अपनी नौकरी कर सके।

क्या रात्रि पाली के बाद सामान्य पाली आते हैं क्या कामगार

बैठक के दौरान सीटू नेता ने सवाल उठाया था कि रात्रि पाली करने के बाद यदि किसी कामगार को सामान्य पाली आना होता है तो उसका पंचिंग में गड़बड़ी हो रही है। इस पर अधिशासी निदेशक स्तर के एक अधिकारी कहते हैं कि रात्रि पाली के बाद कोई सामान्य पाली में ड्यूटी आता है क्या?

इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि यदि रात्रि पाली के बाद कोई कामगार सामान्य पाली में ड्यूटी आता है तो इसका मतलब यही होगा कि वह कर्मी रात्रि पाली में ड्यूटी करने के बदले सो जाता होगा। उच्च अधिकारी के इस उद्बोधन से ऐसा महसूस होता है कि उन्हें संयंत्र के अंदर कैसे काम होता है इसका सामान्य ज्ञान तक नहीं है या फिर वह जानते हुए भी अनजान बन रहे हैं।

अजीब-ओ-गरीब शिकायत प्राप्त हुई है सीटू को

सीटू नेता ने कहा कि अटेंडेंस को लेकर हो रहे गड़बड़ी के बीच जब रेल मिल के फिनिशिंग एरिया के कर्मियों ने जब वहां के अधिकारियों से कहा कि मेरे ड्यूटी आने के बावजूद सिंगल पंचिंग दिख रहा है। इसे ठीक कर दीजिए तो इस पर वहां के अधिकारी कहते हैं कि “आप ड्यूटी आए थे कि नहीं यह मुझे मालूम नहीं है।

आप ड्यूटी आए हैं तो आपको साबित करना होगा कि आप ड्यूटी पर थे,तभी मैं हाजिरी को दुरुस्त करूंगा” जबकि सीटू का मानना है कि ड्यूटी आने वाले कर्मियों के अटेंडेंस का रिकॉर्ड रखना एवं काम बांटना प्रबंधन की जिम्मेदारी है ना की कोई कर्मी ड्यूटी आया है। इस बात को साबित करना उस कर्मी की जिम्मेदारी है” इसीलिए प्रबंधन अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास न करें।

जांच होनी चाहिए सब स्टैंडर्ड बायोमेट्रिक सिस्टम की

सीटू ने कहा कि जिस आनन फानन में 1 जुलाई 2024 को ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम को खत्म करके बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को लागू किया गया एवं मेहनत से तैयार किए गए ओल्मास को खत्म कर सब स्टैंडर्ड सिस्टम को लाया गया, उसकी जांच होनी चाहिए।

जांच होने से न केवल कई खुलासे होंगे बल्कि कई ऐसे अधिकारी इसके चपेट में भी आएंगे, जिन्होंने इस सिस्टम को दिखाकर प्रमोशन लेकर आगे बढ़ गए हैं और हाजिरी में हो रही गड़बड़ी को लेकर कर्मियों को एवं उस गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए परेशान होने हेतु अधिकारियों को अपने रहमों करम पर छोड़ दिया गया है।