
- सेक्टर 6 स्थित अंबेडकर भवन में लगातार सामाजिक,खेल और शिक्षा के क्षेत्र में मानव कल्याण हेतु सामाजिक संगोष्ठी रचनात्मक गतिविधियां लगातार जारी है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी एससी-एसटी एसोसिएशन (BSP SC-ST Association) को लेकर चल रहे विवाद में एक और आरोप लगाए गए हैं। कोमल प्रसाद के आरोपों पर सुनील रामटेके का भी पक्ष आ गया है। सुनीम रामटेके के पक्ष में दावा किया गया है कि भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) द्वारा आवंटिंत अंबेडकर भवन एचसीएल कॉलोनी सेक्टर 6 को सुनील कुमार रामटेके-अध्यक्ष बीएसपी एससी-एसटी एसोसिएशन (BSP SC-ST Association) को किया गया था।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: बार और रॉड मिल का प्रोडक्शन 1.0 मिलियन टन पार, कटा केक
बीएसपी एससी-एसटी एसोसिएशन (BSP SC-ST Association) के अध्यक्ष आनंद रामटेके का कहना है कि अनाधिकृत रूप से अपने आप को स्वयंभू अध्यक्ष कहने वाले कोमल प्रसाद द्वारा न्यायालय अनुभागीय जिला दंडाधिकारी में अपील किया गया था, जिसे खारिज कर दिया गया है।
सुनीम रामटेके के पक्षकार का कहना है कि मामला उच्च न्यायालय में लंबित है। उक्त मामले में तथाकथित अध्यक्ष कोमल प्रसाद द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अपने आप को स्वयंभू अध्यक्ष घोषित किया था। उक्त व्यक्ति के द्वारा भिलाई स्टील प्लांट के साथ-साथ न्यायालय और समाज के प्रमुखों को भ्रामक जानकारी लगातार दी जा रही है और कहा जाता रहा है की अंबेडकर भवन कब्जे में है, जबकि न्यायालय द्वारा विधिक रूप से कब्जा बीएसपी एसटीएससी एम्पलाइज एसोसिएशन का है।
कोमल प्रसाद के विरोधी गुट का दावा है कि इसके पूर्व अध्यक्ष सुनील रामटेके थे और वर्तमान अध्यक्ष आनंद रामटेके हैं। अतः समाज प्रमुखों से अनुरोध है कि ऐसे तथाकथित व्यक्ति के प्रलोभन और झांसे में नहीं आए और सावधान रहें।
सेक्टर 6 स्थित अंबेडकर भवन में लगातार सामाजिक,खेल और शिक्षा के क्षेत्र में मानव कल्याण हेतु सामाजिक संगोष्ठी रचनात्मक गतिविधियां लगातार जारी है। साथ ही महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि का कार्यक्रम लगातार संपन्न किया जा रहे हैं। अप्रैल माह में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती का बड़ा समारोह भी होना तय है।
वर्तमान में सुनील रामटेके के सेवानिवृत्त के पश्चात चुनाव संपन्न करा कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। कोमल प्रसाद द्वारा भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) को गुमराह करने का भी प्रयास निरंतर किया जा रहा है, जिसकी शिकायत समय-समय पर भिलाई स्टील प्लांट अनुसूचित जाति आयोग से की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई महिला समाज की नई कार्यकारिणी गठित, इन्हें मिली जिम्मेदारी