दुर्गापुर-इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के डीआइसी का चार्ज लिया सुरजीत मिश्रा ने, पढ़ें विश्वेश्वरैया से डीएसपी तक का सफर

Surjeet Mishra took charge as DIC of Durgapur-IISCO Burnpur Steel Plant, read his journey from Visvesvaraya to DSP
  • जुलाई 2023 में कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएँ) के पद पर उनकी पदोन्नति के साथ उनके नेतृत्व को और मान्यता मिली।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। सुरजीत मिश्रा ने प्रभारी निदेशक (बर्नपुर एवं दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (Burnpur Steel Plant and Durgapur Steel plant)) का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस कार्यभार से पहले, वे इस्को इस्पात संयंत्र, बर्नपुर में कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएँ) थे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Officers Association: साइकिल रैली में दिखी नारी शक्ति की झलक

ओडिशा प्रौद्योगिकी एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर के एक प्रतिष्ठित पूर्व छात्र सुरजीत मिश्रा ने जुलाई 1990 में विश्वेश्वरैया लौह एवं इस्पात संयंत्र (वीआईएसएल), भद्रावती, कर्नाटक में अपने करियर की शुरुआत की।

ये खबर भी पढ़ें: ओडिशा, झारखंड, बिहार, बंगाल, एमपी, महाराष्ट्र, यूपी, उत्तराखंड, गुजरात जाने वाली 15 ट्रेनें कैंसिल, कुल 27 ट्रेनों पर असर

Shramik Day

भद्रावती में अपने लंबे कार्यकाल में योग्यता साबित की

वीआईएसएल, भद्रावती में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान, उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस एवं एसएमएस, एमएंडएफ, सेवाएँ, इंटट्रमन, आईईडी एवं सीएंडआईटी और समग्र संयंत्र कार्यों सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योग्यता साबित की। नेतृत्व और तकनीकी दक्षता के निरंतर ट्रैक रिकॉर्ड का प्रदर्शन करते हुए, श्री मिश्रा 2020 में वीआईएसएल में मुख्य महाप्रबंधक (कार्य) के पद पर पहुँचे।

ये खबर भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर जमा करने पर मिलेगा 5 प्रतिशत छूट

जून 2022 में, उन्हें दुर्गापुर स्टील प्लांट में स्थानांतरित कर दिया गया, जहाँ उन्होंने Maintenance area का पूर्ण प्रभार संभाला। इसके बाद, दिसंबर 2022 में उन्हें इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी), बर्नपुर में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (परियोजनाएँ) के रूप में नियुक्त किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल ने रचा नया मासिक कीर्तिमान

आईएसपी विस्तार परियोजनाओं में खास भूमिका

जुलाई 2023 में कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएँ) के पद पर उनकी पदोन्नति के साथ उनके नेतृत्व को और मान्यता मिली। संचालन और परियोजना निष्पादन दोनों में एक मजबूत आधार के साथ, श्री मिश्रा अपने अभिनव और सक्रिय दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं, जिससे अभूतपूर्व अनिश्चितताओं और चुनौतियों के बावजूद, विशेष रूप से आईएसपी विस्तार परियोजनाओं में भरपूर लाभ प्राप्त हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों को मिला Best Employee of the Month Award

विभिन्न स्टार्टअप्स में महत्वपूर्ण भूमिका

आईएसपी में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने आधुनिक इकाइयों के विभिन्न स्टार्टअप्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने आईएसपी में विस्तार परियोजनाओं सहित प्रमुख रणनीतिक पहलों की देखरेख की है, और सेल की परिचालन क्षमता और भविष्य के विकास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे सांस्कृतिक और मानव संसाधन हस्तक्षेप में दृढ़ विश्वास रखते हैं और सेल की कई पहलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे एक प्रेरक वक्ता भी हैं और नवोन्मेषी विचारों के विकास के लिए उनसे जुड़ते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कई कर्मचारी-अधिकारी शहीद होते-होते बचे, 2700 टन हर दिन कोक का प्रोडक्शन ठप

परिवर्तन ही जीवन का सार है

डीआइसी सुरजीत मिश्रा काफ़ी यात्राएँ करते हैं। उन्होंने विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है और पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए हैं। लेकिन एक कहावत है कि परिवर्तन ही जीवन का सार है। इस प्रकार, नेतृत्व और उत्कृष्टता की उनकी यात्रा अभी भी जारी है…।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: कोक ओवन की पहले गैलरी गिरी, अब कन्वेयर बेल्ट में भीषण आग से बड़ी तबाही