दुर्गापुर स्टील प्लांट के एसएमएस में तकनीकी खराबी, प्रोडक्शन 8 घंटे रहा ठप

Technical Problem in the Steel Melting Shop of Durgapur Steel Plant, Production Halted for 8 Hours
  • सेल दुर्गापुर स्टील प्लांट के उच्चाधिकारी देर रात तक समस्या समाधान कराने में जूझते रहे।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-एसएमएस के आटोमेशन सिस्टम में तकनीकी खराबी से प्रोडक्शन ठप हो गया था। बुधवार दोपहर ढाई बजे से रात साढ़े 11 बजे तक प्रोडक्शन प्रभावित रहा। उत्पादन रुकने से हड़कंप मचा था। ईडी वर्क्स समेत उच्चाधिकारी मौके पर डटे रहे।

कास्टिंग रोक दिया गया था। मिल पर असर पड़ा। स्टाक में रखे बिलेट आदि से प्रोडक्शन को मिल में किसी तरह बहाल रखा गया था। आटोमेशन सिस्टम को लेकर डेढ साल से सवाल उठाए जा रहे थे। जिस बात की आशंका जाहिर की जा रही थी, वह हो ही गया। बताया जा रहा है कि दोपहर 2 बजे से कन्वर्टर बंद हो गया था। तीनों कन्वर्टर बंद था।

सेल डीएसपी प्रबंधन के मुताबिक कनवर्टर 1 व 2 रात 10:20 बजे काम करना शुरू किया। इसी तरह कनवर्टर 3 ने रात करीब 12 बजे काम करना शुरू किया। डीएसपी (एसएमएस विभाग) में काफी अफरातफरी का माहौल रहा। वहीं, कुछ कर्मचारियों ने बताया कि लूप में सिग्नल नहीं होने से ऑपरेशन रुक गया था। स्टील मेकिंग का प्रॉसेस ही थम गया था। पूरी तरह से एसएमएस ठप हो गया था।

सुपर लूप समस्या के कारण उत्पादन ठप ठप था। ईडी (वर्क्स), कार्यवाहक ईडी, ईडी (प्रोजेक्ट), सी एंड आईटी, ईटीएल के वरिष्ठ अधिकारी खुद सक्रिय रहे, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है। डीआईसी को भी फोन लगाना पड़ा। कोलकाता से एक्सपर्ट की मदद ली गई।