Suchnaji

राउरकेला स्टील प्लांट से बाहर आई भयानक फोटो, कांप उठी रूह

राउरकेला स्टील प्लांट से बाहर आई भयानक फोटो, कांप उठी रूह
  • सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के सी.पी.पी.-1 में आपातकालीन तैयारियों को सुदृढ़ करने के लिए पहली बार रात्री कालीन आकस्मिक मॉक ड्रिल का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) (SAIL – Rourkela Steel plant) के कैप्टिव पावर प्लांट-1 (सी.पी.पी.-1) (Captive Power Plant-1 (CPP-1)) के पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन (पी.बी.एस.) (Power and Blowing Station (PBS)) में किसी भी संभावित घटना से निपटने के लिए आपातकालीन तैयारियों को सुदृढ़ बनाने के लिए केबल सेलर में 9 अगस्त, 2024 को अग्नि पर पहली बार रात्री कालीन आकस्मिक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: मौत के बाद मजदूर के अंगों को निकाला ESIC सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने, बची 3 की जान, गुर्दा निकालकर…

वैधानिक आवश्यकता के तहत, यह अभ्यास आर.एस.पी. की ऑनसाइट आपदा प्रबंधन प्रणाली और इससे जुड़े कर्मियों की प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए किया गया था।

Terrible photo came out of Rourkela Steel Plant

मॉक ड्रिल पौने 1 बजे शुरू हुई और 01:15 बजे साइट इंसिडेंट कंट्रोलर (Site Incident Controller), महा प्रबंधक प्रभारी (सी.पी.पी.-1),के.एस.विर्दी द्वारा स्थिति को नियंत्रण में घोषित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: DPS Bhilai कांड: भिलाई स्टील प्लांट पूरी तरह से शांत, पैरेंट्स हो रहे अशांत…        

पूरे ग्रुप को 3 टीमों में विभाजित किया गया था। लड़ाकू दल, बचाव दल और सहायक दल। सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 33 मिनट के भीतर अभ्यास पूरा कर लिया।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन छोड़िए नॉर्मल पेंशन भी नहीं बनी सीनियर मैनेजर की, 1990 से 2013 का रिकॉर्ड गायब, EPFO- BSP के उड़े होश

मॉक ड्रिल को महा प्रबंधक (सी.पी.पी.-1- ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस), एन.सी.परिडा, महा प्रबंधक (सी.पी.पी.-1- इलेक्ट्रिकल), बी.वी.दाश, उप महा प्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं), एम.आई.सोनकुसरे और सुरक्षा, अग्निशमन सेवाएँ, ओ.एच.एस.सी., सी.आई.एस.एफ. और सी.पी.पी.-1 के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने साक्षात देखा। सी.आई.एस.एफ. टीम ने पूरे अभ्यास के सुरक्षित निष्पादन और सद्भाव बनाए रखने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी करके अभ्यास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Terrible photo came out of Rourkela Steel Plant

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशन फंड का कॉर्पस तेजी से बढ़ा, लेकिन ईपीएस 95 पेंशन नहीं, लोकसभा में फंसी सरकार

अभ्यास के अंत में, महा प्रबंधक (ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस), सी.पी.पी.-1, महा प्रबंधक (सी.पी.पी.-1 ईलैट्रिकल), और उप महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएँ) द्वारा समीक्षा की गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे अभ्यास की सराहना की और कुछ क्षेत्रों में और अधिक सुधार हेतु सुझाव दिए।

ये खबर भी पढ़ें: शिकायत निवारण रैंकिंग में पंजाब पूरे भारत में टॉप पर           

पूरे अभ्यास का समन्वय वरिष्‍ठ प्रबंधक और विभागीय सुरक्षा अधिकारी (सी.पी.पी.-1), श्री रघुवीर सिंह द्वारा श्री विर्दी, श्री परिडा और श्री दाश के मार्गदर्शन में किया गया। पी.बी.एस., सी.पी.पी.-1 और सभी संबद्धित विभागों के सामूहिक प्रतिभागियों ने अभ्यास के सफल संचालन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसे 10 पैसेंजर, किसी तरह रेस्क्यू, बची जान

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117