कलाशंकर की धांसू बल्लेबाजी नहीं आई काम, अंतिम बाल पर पलटी बाजी, NIT Raipur और CICA में होगा 23 को फाइनल

The game turned on the last ball, final will be held on 23rd in NIT Raipur and CICA
एनआईटी रायपुर ने कड़ा संघर्ष करते हुए मैच के अंतिम बॉल में इस रोमांचक मैच में विजय हासिल किया। आंध्रा यूनिवर्सिटी से कलाशंकर ने 27 रन बनाए।
  • आंध्रा यूनिवर्सिटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेट पर 93 रनों का स्कोर खड़ा किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (Director Incharge Trophy Inter Alumni Tennis Ball Cricket Competition) का फाइनल मैच 23 दिसंबर को एनआईटी रायपुर एवं सीआईसीए के टीमों के मध्य होगा। दूसरे सेमीफाइनल में एनआईटी रायपुर ने आंध्रा यूनिवर्सिटी को 05 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Updates: टॉप लूज़र में शामिल है Adani Enterprises और Adani Ports

18.12.2024 को खेले गये डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी का दूसरे सेमी फाइनल मैच में एनआईटी रायपुर एवं आंध्रा यूनिवर्सिटी की टीमों के मध्य खेला गया। सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर द्वारा टॉस कराया गया, जिसमें आंध्रा यूनिवर्सिटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कला मंदिर में छत्तीसगढ़ के गायकों ने गीतों से शमां बांधी

आंध्रा यूनिवर्सिटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेट पर 93 रनों का स्कोर खड़ा किया। आंध्रा यूनिवर्सिटी की ओर से कलाशंकर 27 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में एनआईटी रायपुर ने कड़ा संघर्ष करते हुए मैच के अंतिम बॉल में इस रोमांचक मैच में विजय हासिल किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी-कर्मचारी उतरे बैडमिंटन कोर्ट पर, महिलाओं का दबदबा, पढ़िए रिजल्ट

इस तरह एनआईटी रायपुर ने 05 विकेट से मैच जीता। एनआईटी रायपुर की ओर से सलामी बल्लेबाज सौरभ ने शानदान 31 रन एवं वेदप्रकाश तिवारी ने 29 रनों की पारी खेली और अपनी गेंदबाजी में 3 ओवर में 18 रन देकर 01 विकेट लिया।

ये खबर भी पढ़ें: Digital Arrest Fraud: डिजिटल गिरफ्तारी धोखाधड़ी रोकने 6.69 लाख सिम कार्ड, 1,32,000 IMEI ब्लॉक

इसके लिए वेदप्रकाश तिवारी को मैन आफ द मैच चुना गया। मैन आफ द मैच की ट्राफी सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, ओए महासचिव परविन्दर सिंह एवं ओए उपाध्यक्ष तुषार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से वेदप्रकाश तिवारी को प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: हर घर तिरंगा पर निबंध लिखने वाले बीएसपी अधिकारियों – कर्मचारियों को मिला अवॉर्ड, पढ़िए नाम

इस मैच के एम्पायर, ई लक्ष्मी तथा स्कोरर विनोद देवघरे एवं संदीप वर्मा थे। कमेंट्रेटर अभय मोहरिल एवं प्रीतपाल सिंह, पिच क्यूरेटर आजाद अहमद थे। इन मैचों के दौरान ओए महासचिव परविन्दर सिंह, उपाध्यक्ष तुषार सिंह, जोनल प्रतिनिधि, डीपीएस बरार सहित ओए सदस्यगण उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: EX BSP OA पहुंचा रिवाइवल अस्पताल, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर बात, टेस्ट ट्यूब बेबी के लिए SAIL Mediclaim Scheme से कैशलेस सुविधा