- अस्पताल के डॉ. राजेश कुमार सिन्हा द्वारा विभिन्न प्रकार की लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में माहिर है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के पूर्व अधिकारियों के संगठन ने प्राइवेट अस्पताल से संपर्क किया है। टेस्ट ट्यूब सेंटर भिलाई के संचालक से पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस सेंटर में मेसर्स एमडी इंडिया द्वारा प्रबंधित सेल मेडिक्लेम योजना के तहत कैशलेस सुविधा है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी ने दिलाई शपथ, 58 अधिकारियों को दिया मंत्र
बीएसपी ओए के पूर्व अध्यक्ष सरोज रंजन दास ने बताया कि रिवाइवल अस्पताल सुपेला का दौरा किया गया। एसआर दास के नेतृत्व में पूर्व ओए टीम ने रिवाइवल अस्पताल की निदेशक डॉ. संगीता सिन्हा से अस्पताल में उपलब्ध विभिन्न उपचार सुविधाओं के बारे में चर्चा की।
अस्पताल के डॉ. राजेश कुमार सिन्हा द्वारा विभिन्न प्रकार की लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में माहिर है। इसमें डॉ. संगीता सिन्हा के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक उच्च विशेषज्ञ टीम भी है, जो सभी प्रकार की स्त्री रोग संबंधी समस्याओं/विकारों का इलाज करती है।
रिवाइवल अस्पताल इस क्षेत्र में अपने टेस्ट ट्यूब बेबी (आईवीएफ) सेंटर के लिए भी प्रसिद्ध है, जो भिलाई में सृजन टेस्ट ट्यूब सेंटर, भिलाई के ब्रांड नाम के तहत दूसरा समर्पित केंद्र है। इसमें मेसर्स एमडी इंडिया द्वारा प्रबंधित सेल मेडिक्लेम योजना के तहत कैशलेस सुविधा है।