- संगीत केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, अपितु आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ाने का प्रभावी साधन है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सांगीतिक संस्था “सुर संगीत संगम एवं आफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात (Officers Association Bhilai Steel plant) के संयुत्र संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी कला मंदिर में संगीत सन्ध्या का आयोजन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plat में पतिजी क्या करते हैं काम, देखने पहुंचीं पत्नी जी
कार्यक्रम में प्रदेश के कई दिग्गज गायकों ने हिस्सा लिया। सत्या पांडे, पुनित श्रीवास, आलोक नारंग, जितेन्द्र तांडी, प्रशान्त, लता बर्मन, प्रनोती गजभिए, माधुरी रे, डॉली मुंशी, मंजिता भारद्वाज ने हिस्सा एवं अपनी गायकी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के महिला-पुरुष कर्मचारी-अधिकारी आइए बैडमिंटन खेलने, मिलेगी ट्रॉफी
पूरे वातावरण को संगीतमयी बना दिया। संगीत प्रस्तुति मशहूर संगीतकार कविंद्र बर्मन के निर्देशन में डालफिन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल थे। विशिष्ट अतिथि डॉ एम रविन्द्रनाथ अधिशासी निदेशक (मेडिकल एवं हेल्थ सर्विसेज) भिलाई इस्पात संयंत्र, विशिष्ट अतिथि संजय गजभिए (ईडी। चंद्रपुर), नरेन्द्र बंछोर (अध्यक्ष आफिसर्स एसोसिएशन बीएसपी एवं सेफी चैयरमेन), डॉ. दीपक वर्मा (डायरेक्टर स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हासपिटल) थे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL NJCS यूनियन में फूंट, सीटू अब अकेला, क्या फिर होगी हड़ताल
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती प्रतिमा पर दीप जलाकर विशिष्ट अतिथि डॉ एम रविन्द्रनाथ, संजय गजभिए, एवं नरेन्द्र बंछोर,डॉ दीपक वर्मा,परविंदर सिंह एवं महेश विनोदिया द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभी म्यूजिशियन एवं गायक कलाकारों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि विजय बघेल ने अपने वक्तव्य में सभी गायकों एवं म्यूजिशियन की विशिष्ट कला की सराहना की और कहा कि संगीत केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं अपितु आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ाने का प्रभावी साधन है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विशिष्ट कलाकारों प्रभन्जय चतुर्वेदी, पीटी उल्लास कुमार कार्यक्रम प्रयाजको डॉ. दीपक वर्मा, डॉ सौरभ साव, नेहा सचदेव एवं औए प्रेसिडेंट नरेन्द्र बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह को विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश के सुप्रसिद्ध एंकर सुप्रीयो सेन ने किया। कार्यक्रम की परिकल्पना महेश कुमार विनोदिया, डायरेक्टर सुर संगीत संगम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा की गई थी। संस्था के इस प्रथम आयोजन में नरेन्द्र बंछोर एवं संजय गजभिए द्वारा विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plat में पतिजी क्या करते हैं काम, देखने पहुंचीं पत्नी जी