भिलाई स्टील प्लांट के कार्मिकों की पत्नियों ने भरा दम, कहा-हम भी हैं तैयार

The wives of the employees of Bhilai Steel Plant expressed their anger and said-ham bhi hain taiyar
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेंट एवं वायर रॉड मिल) एमके गोयल ने अपने उद्बोधन में टिप्स दिए।
  • मास्टर तकनीशियन (मर्चेंट मिल) सुरेन्द्र नंदेश्वर ने बचाव सेवा पर प्रस्तुति देते हुए अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant)  मर्चेंट एवं वायर रॉड मिल के कर्मचारियों की धर्मपत्नियों, गृहिणियों के लिए एक दिवसीय विशेष बुनियादी नागरिक सुरक्षा कार्यशाला ‘हम भी है तैयार’ का आयोजन किया गया। ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित नागरिक सुरक्षा संगठन छत्तीसगढ़ (भारत सरकार-गृह मंत्रालय से संबद्ध) द्वारा एल एंड डी विभाग के सभागार में कार्यक्रम किया गया। इस कार्यशाला में 28 महिलाओं ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की जीएम, दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी बनते देखा

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेंट एवं वायर रॉड मिल) एमके गोयल ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को नागरिक सुरक्षा संगठन के कार्य के विषय में जानकारी प्रदान की।

ये खबर भी पढ़ें: BSL OA ने ED सीआर महापात्रा, अनिल कुमार, एमपी सिंह और BSP के ईडी ऑपरेशन राकेश कुमार को दी बधाई, देखिए फोटो

उन्होंने कहा कि महिलाएँ भी नागरिक सुरक्षा के कार्य को बखूबी कर सकती है और जन जागरूकता व क्षमता विकास हेतु चलाए जा रहे इस कार्यशाला में आप भाग लेकर विपरीत परिस्थिति से निपटने, आपदा में कम से कम हताहत होने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करें, नागरिक सुरक्षा संगठन के माध्यम से यही हमारा प्रयास है। इस कार्यशाला के माध्यम से निश्चित ही सभी प्रतिभागी महिलाओं को उचित मार्गदर्शन एवं धैर्य के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी ने 45 मिनट में की 10 किलोमीटर की दौड़, जीता अवॉर्ड

इस कार्यशाला का उद्देश्य किसी भी आपदा, विपरीत परिस्थिति व संकटकालीन समय में गृहणियों को धैर्य व हिम्मत के साथ कैसे कार्य करना है, संकट से जूझना व उसका सामना करना, अपना व साथी का बचाव कैसे करना है, पीड़ित को सहारा देना, ट्रांसपोर्ट करना, रस्सी से बचाव कार्य तथा प्राथमिक उपचार आदि विषयों पर समझ को बढ़ाना है।

ये खबर भी पढ़ें: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भीषण आग, प्रधानमंत्री ने किया शोक व्यक्त

अतः गृहणियों कों इस हेतु तैयार करने की जिम्मेदारी नागरिक सुरक्षा संगठन, छत्तीसगढ़ ने लिया है और ‘‘हम भी है तैयार‘‘ के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। घर की सम्पूर्ण जिम्मेदारियां महिलाएं ही संभालती है व इस दौरान घर में कोई आपदा या विपरीत आकस्मिक परिस्थिति होने पर स्वयं व परिवार को सुरक्षित रखना व शीघ्र निर्णय लेने में सक्षम बनाना, 112 की सेवाएं बुलाना एवं अपना मनोबल बनाये रखना इत्यादि विषयों में उन्हें सविस्तार जानकारी प्रदान की गई।

ये खबर भी पढ़ें: पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 46 किलो गांजा पकड़ाया, 9 लाख कीमत

कार्यशाला में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल महाविद्यालय, नागपुर (राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा महाविद्यालय) से प्रशिक्षित प्रशिक्षकगणों में अनुभाग अधिकारी/कनिष्ठ स्टाफ अधिकारी (ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग) स्वतंत्र कुमार ने नागरिक सुरक्षा के इतिहास, उद्देश्य, भूमिका, आपदा प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा, घरेलु सुरक्षा, घरेलु उपकरण, विद्युत सुरक्षा समेत संचार सेवा विषय पर अपना प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया।

ये खबर भी पढ़ें: पीके सरकार बने सेलम स्टील प्लांट के ईडी, भिलाई डिप्लोमा इंजीनियर्स ने मिलकर ये कहा

मास्टर तकनीशियन (मर्चेंट मिल) सुरेन्द्र नंदेश्वर ने बचाव सेवा पर प्रस्तुति देते हुए अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। नर्सिंग ऑफिसर (राष्ट्रीय औद्योगिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्र विभाग) दिनेश एस ग्वाल ने प्रथमोपचार विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

ये खबर भी पढ़ें: 25 लाख रिश्वत लेने पर East Coast Railway Visakhapatnam के DRM को CBI ने किया गिरफ्तार, 87 लाख कैश, 72 लाख के आभूषण बरामद

मर्चेंट एवं वायर रॉड मिल के कर्मचारियों की धर्मपत्नियों/गृहिणियों ने एक दिवसीय विशेष बुनियादी नागरिक सुरक्षा कार्यशाला को बहुउपयोगी बताया तथा इस जानकारीपरक कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला के पाठ्यक्रम समन्वयक अनुभाग अधिकारी (ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग) स्वतंत्र कुमार थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के 3 जीएम, 1 डीजीएम का कार्यक्षेत्र, अमूल्य प्रियदर्शी होंगे नए पीआरओ