BSL OA ने ED सीआर महापात्रा, अनिल कुमार, एमपी सिंह और BSP के ईडी ऑपरेशन राकेश कुमार को दी बधाई, देखिए फोटो

BSL OA congratulated ED CR Mahapatra, Anil Kumar, MP Singh and BSP's ED operation Rakesh Kumar, see photo
बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन-BSOA की तरफ से बधाई देने के लिए पदाधिकारियों ने ईडी से मुलाकात की।
  • कोक ओवन के सीजीएम राकेश कुमार बीएसपी के ईडी ऑपरेशन बनाए गए हैं।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) में सीजीएम को ईडी का तोहफा दिया गया है। भिलाई स्टील प्लांट, बोकारो, दुर्गापुर, राउरकेला, इस्को बर्नपुर, सीएमओ, सेलम स्टील प्लांट से ईडी बनाए गए हैं। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों को बधाई देने का सिलसिला जारी है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र गैस हादसे पर ताज़ा अपडेट: पाइप में दिखा बड़ा छेद, 2 घंटे तक गैस रिसाव

बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन-BSOA की तरफ से बधाई देने के लिए पदाधिकारियों ने ईडी से मुलाकात की। अजय पांडेय-सेफी वाइस चेयरमैन एवं  महासचिव के अलावा अशोक कुमार, उपाध्यक्ष BSOA, मनोज कुमार-उप महासचिव, रंचक पांडेय-सेक्रेट्री, जयंत कुमार, रजनीश कुमार मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: 14वें पीआरसीआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 में एनएमडीसी की जय-जयकार, चाणक्य समेत मिले 12 अवॉर्ड

बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के कोक ओवन के सीजीएम राकेश कुमार को भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) का ईडी ऑपरेशन बनाया गया है। जनवरी में ईडी वर्क्स अंजनी कुमार के रिटायरमेंट के बाद इन्हें कुर्सी संभालनी है। तब तक राकेश कुमार बतौर ईडी ऑपरेशन बीएसपी में कामकाज संभालेंगे। नई जिम्मेदारी मिलने पर बीएसएल ओए के पदाधिकारियों ने राकेश कुमार को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: 14वें पीआरसीआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 में एनएमडीसी की जय-जयकार, चाणक्य समेत मिले 12 अवॉर्ड

BSL OA congratulated ED CR Mahapatra, Anil Kumar, MP Singh and BSP's ED operation Rakesh Kumar, see photo

इसी तरह सीजीएम एमएम सीआर महापात्रा को ईडी एमएम बनाया गया है। इन्हें भी ओए पदाधिकारियों ने बधाई दी। इनके अलावा ईडी अनिल कुमार और एमपी सिंह से भी ओए के पदाधिकारी मिले।

ये खबर भी पढ़ें: BSP गैस रिसाव हादसा: फर्नेस लाइट-अप पर रोक, एरिया सील, सेफ्टी आफिसर पर गिरेगी गाज, एक्शन में राज्य सरकार

BSL OA congratulated ED CR Mahapatra, Anil Kumar, MP Singh and BSP's ED operation Rakesh Kumar, see photo

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव, 3 मजदूर आइसीयू में भर्ती