Suchnaji

BSP में करोड़ों की चोरी, सेफ्टी पर नहीं ध्यान, कर्मचारियों की जा रही जान, प्रबंधन बायोमेट्रिक-RFID पर मेहरबान

BSP में करोड़ों की चोरी, सेफ्टी पर नहीं ध्यान, कर्मचारियों की जा रही जान, प्रबंधन बायोमेट्रिक-RFID पर मेहरबान
  • युवा कर्मचारी जिन्होंने डिप्लोमा और डिग्री प्राप्त किया हुआ है, उनके पदनाम का मुद्दा भी बहुत दिनों से लंबित है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BSP Workers Union) के प्रतिनिधि मंडल ने यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्त के नेतृत्व में भिलाई इस्पात संयंत्र के ईडी पीएंडए पवन कुमार के साथ बैठक किया। सीजीएम कार्मिक संदीप माथुर, जीएम आईआर  जेएन ठाकुर, जीएम कार्मिक विकास चंद्रा, प्रबंधक  कार्मिक आरके महाराणा उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन की ताजा खबर: एरियर पर EPFO का बड़ा बयान, लाखों रुपए का मामला

AD DESCRIPTION

यूनियन ने मांग रखी कि इंसेंटिव स्कीम बहुत दिनों से रिवाइज नहीं हो रहा है। इसे  जल्द से जल्द रिवाइज किया जाए। युवा कर्मचारी जिन्होंने डिप्लोमा और डिग्री प्राप्त किया हुआ है, उनके पदनाम का मुद्दा भी बहुत दिनों से लंबित है। इसे भी जल्द से जल्द लागू किया जाए, जिस पर प्रबंधन ने सकारात्मक आश्वस्त देते हुए जल्द ही इंसेंटिव स्कीम तथा पदनाम के मुद्दे को हल करने के लिए आश्वस्त किया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: सेल विजन के लिए ASCI हैदराबाद से करार, भिलाई में बड़ा इवेंट

अब बात आई बायोमेट्रिक पर

कर्मचारियों पर बायोमेट्रिक थोपने की दिशा में प्रबंधन की नीति पर यूनियन ने प्रबंधन का पक्ष जानना चाहा, जिसपर  प्रबंधन ने यूनियन को जानकारी दिया  कि बायोमेट्रिक से अभी ठेका श्रमिकों के हाजिरी को ठीक कर उनके वेतन को सही करने के दृष्टि से ठेका श्रमिकों का फोटो खींचा जा रहा है। और साथ ही नियमित कर्मचारियों के भी आरएफआईडी कार्ड बनाया जा रहा है। जिससे नियमित कर्मियों को नया गेटपास वितरित किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : SEFI ने स्टील  PSU के मर्जर पर इस्पात सचिव, सांसद संग किया महामंथन

इस प्रक्रिया में लगभग तीन माह लगेगा

नियमित कर्मचारियों के  बायोमेट्रिक  लागू करने के लिए अभी किसी प्रकार का कोई सर्कुलर या आदेश जारी नहीं किया गया है। जिस पर यूनियन के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि तीन कर्मचारी सड़क दुर्घटना में मारे गए तथा एक कर्मचारी संयंत्र के दुर्घटना में मृत हुए, उसके बावजूद छः माह से ज्यादा हो गया सेफ्टी की सेंट्रल समिति की बैठक नहीं बुलाई गई है।

ये खबर भी पढ़ें : 12 जगहों पर अहिवारा विधायक डोमन लाल का स्वागत दौरा और सम्मान समारोह, पढ़िए

करोड़ों की चोरी, सेफ्टी पर ध्यान दें, किसको पहुंचेगा लाभ

कर्मचारियों के सुरक्षा के दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है। संयंत्र में लगातार करोड़ों की चोरी हो रही है, पर इस दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठाया। परंतु बायोमेट्रिक के नाम पर एक निजी कंपनी के लाभ वाले काम में प्रबंधन की तत्परता कई संदेह को जन्म देती है।

ये खबर भी पढ़ें : Aadhaar Card: मुहल्लों में Bhilai निगम की टीम आ रही आधार कार्ड अपडेट करने, आपके यहां इस तारीख को शिविर

यूनियन ने बैठक में इस बात को प्रमुखता से रखा कि सबसे पहले कर्मचारियों के 39 महीने के एरियर, उनके आवास, सुविधा, अस्पताल की सुविधा, कैंटीन, रेस्ट रूम, पीने के पानी की सुविधा को ठीक किया जाए, उसके बाद ही बायोमेट्रिक या आरएफआईडी लगाने की दिशा में कार्यवाही हो।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh CM Vishnu Dev Sai: नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख पीएम आवास देने पर फैसला

बायोमेट्रिक बिगाड़ सकता है लोकसभा चुनाव का समीकरण

बैठक में यूनियन ने प्रबंधन से कहा कि छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात संयंत्र मुख्य उद्योग है, जिसमे सबसे ज्यादा कर्मचारी कार्यरत है। इसलिए ठीक लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रबंधन का कोई भी ऐसा निर्णय जो चुनाव को प्रभावित करता हो, न किया जाए। विधानसभा चुनाव के ठीक पूर्व संयंत्र में आरएफआईडी लगाने की घोषणा की गई थी और उसे इस ढंग से प्रचारित किया गया कि केंद्र की वर्तमान सरकार के आदेश से ऐसी प्रक्रिया करवा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस, एरियर पर  Bhilai के मुर्गा चौक पर 16 को बड़ा प्रदर्शन, BSP संयुक्त यूनियन उतरेगा सड़क पर

इस कारण कर्मचारियों में बहुत गलत संदेश गया। और दुर्ग लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों में प्रचंड बहुमत से जीती, परंतु भिलाई विधानसभा न जीत सकी। और इसका असर सांसद के चुनाव क्षेत्र में भी रहा। और वहा का रिजल्ट भी प्रतिकूल रहा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: CISF के पहरे में RFID के लिए कार्मिकों की खींच रहे फोटो, BWU ने निकाली भड़ास

कुछ ही माह में लोकसभा चुनाव होना है। इसके पूर्व पुनः ऐसा ही माहौल बनाया जा रहा है कि केंद्र सरकार के दवाब में आरएफआईडी लगाया जा रहा है, जो पूर्णतः गलत है।

यूनियन मांग रखा की इस प्रकार से संयंत्र के किसी भी निर्णय को केंद्र की लोकप्रिय सरकार से जोड़ कर प्रस्तुत करने की क्या मंशा है इसकी जांच किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : Stock Market: Steel Authority of India Ltd संग कई शेयरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 2021 के बाद अब सेल का शेयर चमका

ये यूनियन के पदाधिकारी रहे मौजूद।

बैठक में प्रमुख रूप से यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, शिवबहादुर सिंह, खूबचंद वर्मा, दिलेश्वर राव, सुरेश सिंह, अमित बर्मन, विमल पांडे, सुभाष महाराणा, लूमेश कुमार, राजकुमार सिंह, मनोज डडसेना, अभिषेक सिंह, नितिन कश्यप, प्रदीप सिंह, संदीप सिंह, कृष्णमूर्ति, रविशंकर सिंह, संदीप सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension News: पेंशन गणना का फॉर्मूला लाया EPFO, पढ़िए सर्कुलर में क्या है