ये IPL के खिलाड़ी नहीं, BSP कर्मचारी हैं, छक्कों की बारिश से BSP Titans ने जीता फाइनल

  • मैच के मुख्य अतिथि सीजीएम प्लेट मिल आरके बिसारे थे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों में भी क्रिकेट को लेकर जोश हाई है। आईपीएल के तर्ज पर BPL क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का फाइनल मैच सेक्टर 1 स्टेडियम में खेला गया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: बीआरएम ने सरिया उत्पादन में मचाया धमाल, सभी रिकॉर्ड ध्वस्त

यह मैच BSP Sunriser और BSP Titans के बीच 12-12 ओवर का खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए sunriser की टीम ने 114 रन बनाए,  जिसे Titans ने बड़े ही रोमांचक तरीके से अंतिम ओवर के अंतिम 2 बॉल पर 2 छक्के लगाकर जीत लिया।

मैच के मुख्य अतिथि सीजीएम प्लेट मिल आरके बिसारे थे। अतिथि के रूप में संजय शर्मा-जीएम यूआरएम, राजेश शर्मा, चन्ना केशवलू- प्रेसिडेंट आल इण्डिया तेलुगु सेना थे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP NEWS: प्लेट मिल के कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड

BPL टूर्नामेंट के बेस्ट बल्लेबाज श्रीकांत, बेस्ट बॉलर विकास कुमार, मैन ऑफ द टूर्नामेंट दीपक किचरिया, बेस्ट फिल्डर का अवार्ड सुवेन्दु को मिला। इस टूर्नामेंट के आयोजन कमेटी में मुख्य रूप से उषाकर चौधरी, वेगी अविनास, गौरव कुमार, दिलीप साहू, सुमित, दिलीप यादव, पंकज, वेंकटेश, संतोष बाबू और उनकी पूरी टीम थी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Rourkela Steel Plant ने शुरू की रिस्पॉन्सिबल स्टील सर्टिफिकेशन प्राप्त करने की तैयारी, दुनिया के 28 देशों के प्लांट को मिला है सर्टिफिकेट

कमेंट्री का भार दिलीप यादव, अजय तमोरिया, महेश साहू, अभय मोरे और उनकी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में संभाला। वहीं, स्कोरिंग का जिम्मा दुर्ग के जाने माने स्कोरर विनोद देवघरे ने संभालकर पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाया। पूरे ग्राउंड को सजाने में और इतनी अच्छी पिच मुहैया कराने में आज़ाद खान और जीवन का भरपूर सहयोग रहा।

ये खबर भी पढ़ें : Financial year 2023-24: सेल आरएसपी ने उत्पादन में जड़े कीर्तिमान, DIC-ED मिठाई लेकर पहुंचे 10 विभागों में