- ओए ने उत्कृष्ट योगदान हेतु बीएसपी के सेवानिवृत्त अधिकारियों का किया सम्मान।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) द्वारा जून 2024 में सेवानिवृत्त अधिकारियों के दीर्घ सेवा एवं उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान समारोह का आयोजन प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया।
इस समारोह में सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसएिशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर एवं महासचिव परविंदर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सेफी नामिनी अजय कुमार, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव द्वय जेपी शर्मा, संजय तिवारी, उपाध्यक्ष माइंस नितेश क्षत्री उपस्थित थे।
इनका हुआ सम्मान
इस सम्मान समारोह में समीर स्वरूप, ईडी (माइंस), सुधीर कुमार, सीजीएम (आरईडी), अशोक कुमार सिंह, जी.एम. (डायरेक्टर इंचार्ज आफिस), एम आर के शरीफ, जी.एम. (एसपी 3), डॉ. जीवन लाल घीडले, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), सुरेश कुमार पंचभाई, जीएम (सीओसीसीडी), गिरधर लाल सिन्हा, डीजीएम (ब्लास्ट फर्नेस), डॉ. संजय अनुपम सिंह, सीनियर डिप्टी डायरेक्टर (मेडिकल), राकेश कुमार गडपायले, एजीएम (सीईडी), सिद्धार्थ बेरा, एजीएम (इंकॉस), राजेन्द्र कुमार शर्मा, एजीएम (पीपीसी), पी बी पटनायक, एजीएम (डब्ल्यूएमडी), एमडी रेड्डी, एजीएम (राजहरा), बेवरा सुधाकर, सीनियर मैनेजर (एलएडंए), प्रमोद खन्ना, सीनियर मैनेजर (बीआरएम) के श्याम शेखर, सीनियर मैनेजर (पर्सनल), धर्मेन्द्र कुमार गजभिये, एजीएम (राजहरा), परिमल विश्वास, मैनेजर (राजहरा), सरजू राम चेलक, असिस्टेंट मैनेजर (सीओसीसीडी) का सम्मान हुआ। जिसमें इनके विभागों से बड़ी संख्या में अधिकारीगण इस समारोह में सम्मिलित हुए।
पौधे एवं चेक प्रदान कर किया सम्मानित
सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों तथा उनके जीवनसंगिनियों का आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा पौधे एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को संक्षिप्त में उल्लेख किया।
उन्होंने ओए के द्वारा किए गये सफल प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी लम्बित मांगों पर आवश्यक पहल करते रहने की अपील की तथा पर्यावरण एवं सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर उत्पादन को अधिक से अधिक बढ़ाकर लाभार्जन अधिक अर्जित करने पर जोर दिया।
बीएसपी को नई ऊँचाईयों में पहुंचाने में अधिकारियों का अहम योगदान: बंछोर
समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत उद्बोधन में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट योगदान का सम्मान है।
ओए अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि मेडिकल की सुविधाओं को बढ़ाने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी एवं सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे अपने सुझाव संयंत्र की सुरक्षा, उत्पादन, उत्पादकता व अनुरक्षण, टाउनशिप मेडिकल सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु हमें हमेशा देते रहें।
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने सदैव ही अधिकारियों के मुद्दों के प्रति सजग रहा है और उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किया है। जिसके फलस्वरूप सम्मानजनक पे-रिविजन, सेल पेंशन स्कीम को लागू करवाना, सेवानिवृत्त पर मिलने वाले अवकाश नगदीकरण की सीमा को बढ़ाकर 25 लाख करना, ईपीएस 95 के तहत हायर पेंशन हेतु मार्ग प्रशस्त करना, बेहतर पदनाम, भिलाई को अवैध कब्जामुक्त करने जैसे अहम मुद्दों के लिए जमीनी संघर्ष करते हुए सफलता हासिल की है।
महासचिव परविंदर सिंह ने ये कहा…
समारोह के अंत में ओए के महासचिव परविंदर सिंह ने सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन, उनके उज्जवल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन ने अधिकारियों की समस्याओं को सदैव ही गंभीरता से लिया है। जिसके फलस्वरूप कई बड़े मुद्दों पर हम कामयाबी हासिल कर सके हैं। हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर थे और तत्पर रहेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार माना। कार्यक्रम का संचालन सत्यवान नायक ने किया।
जानिए कार्यक्रम में कौन-कौन थे
कार्यक्रम में ओए जोनल प्रतिनिधि:- कोमल मेहरा, उषा वल्ली, राकेश सिंह ठाकुर, प्रदीप मेनन, डीपीएस बरार, संतोष कुमार सिंह, दिवाकर सिरमौर, एम.ए.आर. शरीफ, पिजूस सेन, निखिल पेठे, राधाकिशुन, एस सी साहू, पी सी राउल, मिलिंद कुमार बंसोड़, अमित कुमार सिन्हा, राजेन्द्र मंत्री, डी. सामन्ता, विजय कुमार देशमुख, जीएस कुमार, निमेष कुमार गुप्ता, तथा एक्स ओए के अध्यक्ष एस आर दास, महासचिव जे बी पाटिल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित थे।