आफिसर्स एसोसिएशन व श्री रामकृष्ण सेवा मंडल का वैचारिक आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के आफिसर्स एसोसिएशन व श्री रामकृष्ण सेवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 13 अगस्त 2024 की शाम 7 बजे महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में एक खास कार्यक्रम होने जा रहे हैं। बीएसपी के अधिकारियों से ओए ने निवेदन किया है कि वे जरूर आएं। धार्मिक और आध्यात्मिक विचारों का लाभ उठाएं।
स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। इस वैचारिक आयोजन में स्वामी निखिलेश्वरानंद जी द्वारा “आधुनिक मानव तनाव में“ विषय पर प्रेरक व्याख्यान दिया जाएगा।
इस व्याख्यानमाला की श्रृंखला में विवेकानंद विद्यापीठ, रायपुर के सचिव डॉ. ओमप्रकाश वर्मा द्वारा “आध्यात्मिक उत्कर्ष और स्वामी विवेकानंद“ विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया जाएगा।
आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर एवं श्रीरामकृष्ण सेवा मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने भिलाई बिरादरी से आग्रह किया है कि अधिकाधिक संख्या में इस वैचारिक कार्यक्रम में पहुंच कर इसे सफल बनाए। साथ ही अपने जीवन को बेहतर बनाने के उपयों से रूबरू हों सके।
विदित हो कि स्वामी निखिलेश्वरानंद वर्तमान में वे श्री रामकृष्ण आश्रम, राजकोट, गुजरात के अध्यक्ष हैं। स्वामी जी ने केमिकल इंजीनियरिंग के पश्चात इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग में एम.टेक. की शिक्षा प्राप्त की है। वे देश के प्रतिष्ठित कंपनियों में प्रबंधकीय व्याख्यान देते रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने साउथ आफ्रिका, मॉरिशस, जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड, स्वीजरलैंड, यूके आदि देशों में व्याख्यान दिया है। उन्होंने कई विचारोत्तेजक किताबों का लेखन किया है। उनकी सर्वाधिक चर्चित पुस्तकों में हैप्पिनेश एंड पीस इन एवरीडे लाईफ (Happiness and piece in everyday life) है।