- जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केंद्र में “प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य” पर आरसीएच कार्यशाला सम्पन्न।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केंद्र (Jawaharlal Nehru Hospital and Research Center) में विगत दिनों प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा “गर्भवती महिलाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल सुनिश्चित करना” विषय पर एक आरसीएच कार्यशाला आयोजित की गई।
इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं में गुणवत्तापूर्ण देखभाल की भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाना और नर्सिंग छात्रों, नर्सिंग बहनों और डीएनबी छात्रों को प्रशिक्षित करना था, ताकि प्रसवपूर्व परिणामों को अनुकूलित किया जा सके और सतत विकास लक्ष्यों के मातृ एवं नवजात लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयास किए जा सकें।
ये खबर भी पढ़ें: Central Employees News: 54,339 शिकायतों का अंबार, सरकार बोली-1,12,30,957 शिकायतें हल
कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ विनीता द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एस मुख़र्जी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें), विभागाध्यक्ष (ओ एंड जी) और प्रभारी आरसीएच डॉ रोशन हुसैन और अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) यूनिट II (ओ एंड जी) की प्रमुख डॉ शायला जेकब के नेतृत्व में यह कार्यशाला आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए इन सभी ने अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के ठाकुर ने बेहतर प्रसवपूर्व परिणामों के लिए प्रसूति एवं बाल रोग विशेषज्ञ की भूमिका पर जोर दिया। इसके बाद गर्भावस्था और प्रसवोत्तर अवधि में देखभाल के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ नवजात शिशु की देखभाल पर साइंटिफिक सेशन आयोजित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: अडानी ACC सीमेंट में मजदूरों का हंगामा, सामने आए शंकर गुहा नियोगी के सिपाही
साथ ही जेएलएनएच और आरसी के प्रसूति एवं स्त्री रोग और बाल चिकित्सा विभाग के परामर्शदाताओं और नर्सिंग कॉलेज के प्रोफेसरों द्वारा व्याख्यान दिए गए।
डॉ रोशन हुसैन तथा डॉ शायला जेकब ने कार्यशाला की योजना बनाई और पूरे कार्यक्रम की देखरेख की। डॉ रोशन हुसैन ने सभी का स्वागत किया और इस आरसीएच कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में लगभग 98 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें पीजी नर्सिंग कॉलेज, श्री शंकराचार्य नर्सिंग कॉलेज, अपोलो नर्सिंग कॉलेज, जेएलएनएच नर्स और ओ एंड जी विभाग सहित अन्य विभागों के डॉक्टर शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें: BSP के पूर्व ED Works बीएमके बाजपेयी की किताब “इस्पाती जीवन के रोमांचक अनुभव”
ओ एंड जी विभाग के डॉ रोशन हुसैन और डॉ शायला जेकब के सक्रिय पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन के परिणामस्वरूप यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। डिप्टी सीएमओ (ओ एंड जी) डॉ नीना गुहा और चीफ कंसल्टेंट (ओ एंड जी) डॉ निशा ठाकुर ने कार्यक्रम का संचालन किया।