GST नियमों से व्यापारी परेशान, कमिश्नर को सुनाया दुखड़ा

Traders are troubled by GST rules, narrate their woes to the commissioner
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियो की एक सार्थक बैठक जीएसटी कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा के साथ हुई।
  • जीएसटी विभाग चेम्बर के साथ समन्वय कर अपनी गतिविधियों को संचालित करेगा। व्यापारियों व विभाग के साथ जीएसटी समन्वय सबको दिखेगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries) के पदाधिकारियो की एक सार्थक बैठक जीएसटी कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा के साथ हुई।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर-कोरबा में दौड़ेगी 240 ई-बस, ये तैयारी

चेम्बर अध्यक्ष सतीश थौरानी व महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में चेम्बर का दल जीएसटी कमिश्नर से मिलकर जीएसटी नियमो को लेकर हो रही परेशानी से अवगत कराया और अन्य विषयों पर अपनी बात रखी।

ये खबर भी पढ़ें: #PahalgamTerrorAttack: पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया की गई जान, मुख्यमंत्री-राज्यपाल दुखी

नए पंजीयन पर भी चर्चा की। जीएसटी कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा जी ने चेम्बर के कार्यो की सराहना की,और आश्वासन दिया कि अब जीएसटी विभाग चेम्बर के साथ समन्वय कर अपनी गतिविधियों को संचालित करेगा। व्यापारियों व विभाग के साथ जीएसटी समन्वय सबको दिखेगा।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में Green Heaven Garden, DIC-ED के पड़े कदम

महामंत्री ने बताया कि यह बैठक एक सार्थक परिणाम देगी। विभाग व चेम्बर के समन्वय से व्यापारी जीएसटी नियमो को लेकर अपडेट होंगे। कार्यशालाओं के माध्यम से व्यापारियों व विभाग के मध्य भयमुक्त वातावरण निर्मित किया जाएगा।
इस विशेष बैठक में चेम्बर अध्यक्ष सतीश थौरानी, महामंत्री अजय भसीन, संतोष गेहानी, कुलदीप सिंह, राजेश शर्मा, शंकर सचदेव उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ठेका श्रमिक 25 अप्रैल को करेंगे प्रदर्शन, उत्पादन में 70% योगदान, प्रबंधन नहीं कर रहा समस्या समाधान