
मुख्य महाप्रबंधक-सीजीएम मेंटेनेंस पीके बिशाख्य अब सीजीएम सर्विसेस होंगे।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट के 2 सीजीएम का ट्रांसफर हो गया है। कार्यक्षेत्र बदलने का आदेश जारी हो गया है। इसे तत्काल प्रभाव से अमल में लाया जा रहा है।
मुख्य महाप्रबंधक-सीजीएम मेंटेनेंस पीके बिशाख्य अब सीजीएम सर्विसेस होंगे। वहीं, सीजीएम सीआरएम-1 व 2 शरद गुप्ता को सीजीएम मेंटेनेंस का चार्ज दिया गया है। वर्तमान में सीआरएम-1 व 2 का कुर्सी खाली है। जल्द ही नए सीजीएम की तैननाती का आदेश भी जारी होने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि ईडी की रेस में ये अधिकारी आगे चल रहे थे। लेकिन, सेल प्रबंधन की नजर-ए-इनायत नहीं हो सकी। यही वजह है कि सीजीएम सविर्स की कुर्सी सौंपी गई है। ईडी वर्क्स के बाद काफी महत्वपूर्ण विभाग माना जाता है।
कुछ अधिकारियों ने यहां तक बोल दिया कि डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की गई है। उसी तरह जैसे बीएसपी के अधिकारी को जब ईडी नहीं बनाया गया तो राष्ट्रीय स्तर का अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।