
- जीएम ट्रैफिक मोहम्मद शहाबुद्दीन अब सीईडी में कामकाज संभालेंगे।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के 8 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। अलग-अलग विभागों के जनरल मैनेजर से लेकर जूनियर मैनेजर तक के अधिकारियों का तबादला किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: आईटीआई के मुख्य प्रबंधक और बैंक के ब्रांच मैनेजर समेत 3 लोगों को 4 साल तक की सजा
जीएम ट्रैफिक मोहम्मद शहाबुद्दीन अब सीईडी में कामकाज संभालेंगे। इसी तरह सीआएम-3 के सीनियर मैनेजर रविंद्र प्रसाद महतो का ट्रांसफर एसपीसी-एम में किया गया है। जीयू के सीनियर मैनेजर अभिषेक कुमार और असिस्टेंट मैनेजर रोहन झा का सीआरएम 3 हाइड्रोजन प्लांट में ट्रांसफर किया गया है। एसीवीएस के जूनियर मैनेजर जिबधान मांझी का डब्ल्यूएमडी, जीयू के जूनियर मैनेजर प्रदीप प्रभाकर डब्ल्यूएमडी और वाटर मैनेजर डिपार्टमेंट के जूनियर मैनेजर राजेंद्र कुमार, संदीप कुमार बघूटी का एसीवीएस में तबादला किया गया है।
सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि अधिकारियों को संबंधित विभागों द्वारा 14 दिनों के भीतर कार्यमुक्त कर दिया जाना चाहिए। हालांकि, यदि कोई अलग से कार्यमुक्ति आदेश जारी नहीं किया जाता है, तो कार्यकारिणी को इस आदेश के जारी होने की तिथि से 14वें दिन कार्यमुक्त माना जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: माइक्रो एंटरप्राइज डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू, 12 दिनों तक सीखने-सिखाने का दौर
कार्यमुक्ति और कार्यभार ग्रहण करने की तिथि तथा अन्य विवरण एचसीएम के माध्यम से अद्यतन करने की प्रक्रिया ई-मेल के माध्यम से अलग से साझा की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर: हॉट स्ट्रिप मिल-2 में नई सुविधाओं की सौगात