Bhilai Steel Plant में ट्रक मालिकों की हड़ताल वापस, 1500 वाहनों की आवाजाही शुरू, कलेक्टर, SSP, ED वर्क्स तक मंथन, चोरों पर लगेगा ऐसे नकेल

Truck Owners Call off Strike at Bhilai Steel Plant, 1,500 Vehicles Resume Movement; Collector, SSP, ED Remain Active
  • लिफ्टर की हड़ताल के समर्थन में ट्रक मालिक भी हड़ताल पर थे।
  • बीएसपी और ट्रक मालिकों के बीच विवाद हल करने कमेटी गठित।
  • रोलिंग मिल गेट को डबल करने का सुझाव।
  • धर्म कांटा दो करने से गाड़ियों का मूवमेंट बढ़ेगा।
  • 70 गाड़ियों से ज्यादा मूवमेंट नहीं होता, जबकि संभावना 150 गाड़ियों की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट में भारी वाहनों की आवाजाही अब बहाल हो गई है। तीन दिनों तक चली ट्रकों की हड़ताल को वापस ले लिया गया है। ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ईडी वर्क्स राकेश कुमार के साथ गुरुवार सुबह मीटिंग हुई।

इसके बाद सैकड़ों वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई है। इधर, कई गाड़ियों से डीजल चोरी हो गई। बैटरी चोरी हो गई। ड्राइवर का खर्च बढ़ा। करीब 1500 गाड़ियों की आवाजाही रुकी रही, जो अब बहाल कर दी गई है।

भिलाई स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा टैक्स पेयर है। वाहनों की आवाजाही रुकने और माल ढुलाई न होने से करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा था। बीएसपी के साथ ट्रक मालिकों के भी भारी नुकसान हुआ है।

हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी-एचटीसी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू ने सूचनाजी.कॉम से ईडी वर्क्स के साथ हुई मीटिंग की खास बातों को साझा किया। उन्होंने बताया लिफ्टर का गेट पास न बनाने आदि विषयों को लेकर हड़ताल हुई थी। लिफ्टर को समझाया गया है। इसके बाद बीएसपी के ईडी वर्क्स के साथ मीटिंग हुई और हड़ताल को वापस ले लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: लोहा चोरी में ट्रक समेत 3 चालक, 2 सुपरवाइजर बैन, BSP में ट्रकों की आवाजाही रुकी, HTC के डायरेक्टर इंद्रजीत ने कहा-मामला कुछ और

प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि जो भी विवाद है, उसको एक कमेटी-सीआइएसएफ मिलकर हल कर लेगी। प्लांट के अंदर फिलहाल, भारी वाहनों की आवाजाही को बहाल किया जाए।

बीएसपी प्रबंधन को एसोसिएश ने दिए सुझाव

इंद्रजीत सिंह छोटू के मुताबि रोलिंग मिल गेट को डबल करने का सुझाव दिया गया है। धर्म कांटा दो करने से गाड़ियों का मूवमेंट बढ़ जाएगा। 70 गाड़ियों से ज्यादा मूवमेंट नहीं होता है। डिस्पैच बढ़ने से प्लांट को फायदा होगा, जबकि 150 गाड़ियों का मूवमेंट हो सकेगा।

ड्राइवर को चोरी करने का मौका न दें

प्लांट के अंदर कुछ नए ड्राइवर संदिग्ध हरकत कर देते हैं। पिछले दिनों बीएसपी ने कुछ वाहनों को पकड़ा था। इसको लेकर एसोसिएशन ने ईडी वर्क्स से कहा-प्लांट में सुबह से घुसी गाड़ी को लोड होने के बाद तत्काल बाहर किया जाना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL DSP NEWS: बोनस की आग से धधक रहा दुर्गापुर स्टील प्लांट, 26 को डायरेक्टर इंचार्ज का घेराव

सुबह 11 बजे तक गाड़ी गेट के समीप आ जाती है, लेकिन बाहर आने में शाम हो जाती है। इस कार्य संस्कृति पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। प्लांट के अंदर कोई गाड़ी न रुकने दें। ड्राइवर को मौका नहीं मिलेगा। इस पर प्रबंधन ने कहा-तत्काल कोई ठोस पहल किया जाएगा।

सीआइएसएफ के साथ मिलकर कमेटी करेगी मुद्दे हल

प्लांट के अंदर चोरी के आरोप में पकड़े गए वाहनों पर कार्रवाई की गई थी। 2 सुपरवाइजर, 3 वाहन, 3 चालकों पर कार्रवाई से हड़कंप मचा था। इसी बीच 60 साल की उम्र पार कर चुके लिफ्ट का गेट पास बनाने को लेकर हड़ताल कर दी गई थी। मामले को हल करने के लिए एक कमेटी गठित की गई है। सीआइएसएफ के साथ मिलकर बातचीत होगी।

ये खबर भी पढ़ें: NJCS के अस्तित्व पर SAIL बोनस लगा रहा बट्टा, दोबारा मीटिंग बुलाने की मांग

कलेक्टर, एसएसपी को बीएसपी ने दी सारी जानकारी

प्लांट के अंदर चोरी के आरोप में की गई कार्रवाई के बाद हड़ताल के बारे में कलेक्टर और एसएसपी को जानकारी दी गई। कार्यवाहक ईडी एचआर उत्पल दत्ता, जीएम आइआर जेएन ठाकुर, विकास चंद्रा गुरुवार सुबह एसएसपी विजय अग्रवाल से मिलकर पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही साथ ही बीएसपी को हो रहे करोड़ों के नुकसान पर चर्चा हुई।

इसके चलते केंद्र और राज्य सरकार को राजस्व नुकसान भी हो रहा। इस पर पुलिस ने भी सख्त रुख अपनाने की बात कही थी। इधर-ईडी वर्क्स के साथ चली मीटिंग के बाद हड़ताल वापस लेने की खबर आते ही सभी ने राहत की सांस ली है।

ये खबर भी पढ़ें: मनपसंद बोनस न मिलने के खिलाफ भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी उतरे सड़क पर, दिखा गुस्सा, बारिश में जमकर नारेबाजी