Suchnaji

बीच सड़क पर दो पक्षों में हिंसक झड़प, चला गंडासा, 8 लोग जख्मी, बीएसपी की जमीन पर बनी है अवैध दुकान

बीच सड़क पर दो पक्षों में हिंसक झड़प, चला गंडासा, 8 लोग जख्मी, बीएसपी की जमीन पर बनी है अवैध दुकान
  • नेवई पुलिस का कहना है कि एक बुजुर्ग महिला की दुकान के सामने कुछ लोग ठेला लगाते हैं। पहले भी इसकी शिकायत आई है। ठेला लगाने को लेकर मारपीट हुई है। काउंटर एफआइआर दर्ज हो गई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट की जमीन पर बनाई गई अवैध दुकान के सामने ठेला लगाने को लेकर कहासुनी का मामला हिंसक रूप ले लिया। गुरुवार दिन में मारपीट हुई। गंडासे से भी हमला किया गया। दो बुजुर्ग सहित दोनों पक्षों से करीब 8 लोग जख्मी हो गए। मैत्रीबाग-उतई मुख्य मार्ग पर बीच सड़क पर हंगामा होता रहा।

AD DESCRIPTION

राहगीरों ने किसी तरह बीच-बचाव करके मामला संभाला। क्षेत्रीय नागरिक ने दिलेरी दिखाते हुए हमला करने वाले युवक के हाथ से गंडासा छीनकर कइयों की जान बचाई। फिलहाल, घायलों का इलाज अस्पताल में किया गया है। वहीं, नेवई थाना में दोनों पक्षों की तरफ से एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

नेवई पुलिस का कहना है कि एक बुजुर्ग महिला की दुकान के सामने कुछ लोग ठेला लगाते हैं। पहले भी इसकी शिकायत आई है। ठेला लगाने को लेकर मारपीट हुई है। काउंटर एफआइआर दर्ज हो गई है। बताया जा रहा है कि मैत्रीबाग गार्डन चौक के मुर्ली पान ठेला पर ही हंगामा हुआ है। जानलेवा हमला किया गया है। पान ठेला द्वारा 3-4 दुकानों का निर्माण कर लिया गया है, जो BSP की निजी संपत्ति है।

दुकान के पीछे BSP सर्विस पानी पाइप लाइन है, जो डैमेज या लीकेज है। इसी के ऊपर दुकान निर्माण कर लिया गया है। बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट का कहना है कि पिछले 20 वर्षों से अवैध कब्जाकर बीएसपी भूमि पर दुकानें बनाई गई है। इन अवैध कब्जेदारों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई। रोड चौड़ीकरण के दौरान इनके द्वारा दुकानों को पीछे की ओर बढ़ाकर मरोदा टैंक से जाने वाले पाइप लाइन के ऊपर ही निर्माण किया गया है। जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।

इधर-बीएसपी ने कब्जेदारों पर की कार्रवाई
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट, नगर पालिक निगम भिलाई तथा यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा टाउनशिप के सड़को पर दुर्घटना रोकने व सुरक्षित ट्रैफिक मूवमेंट हेतु ठेले खेमचो वालों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की गई। करीब 35 ठेलों वालों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की गई। सेंट्रल एवेन्यू, फारेस्ट एवेन्यू, मुर्गा चौक, बोरिया गेट, ग्लोब चौक सहित अन्य स्थानों में कार्यवाही की गई। दूसरी ओर संपदा न्यायालय से पारित डिक्री क्रमांक 54/2019 तथा 55/220 पिछले 15 साल से अवैध कब्जे में था।

मरोदा सेक्टर 52A/D pocket, व 43A/D pocket, Maroda Sector के कब्जेदारों को प्रवर्तन विभाग की टीम द्वारा कई बार समझाइश दी गयी व दवाब बनाया गया। 12/05/2023 को कार्यपालक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की उपस्थिति में कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित हुआ था, किंतु अवैध कब्जेधारी द्वारा दोनों आवास रात को स्वयं खाली कर भाग गए। दोनों आवासों को संपदा न्यायालय व रखरखाव कार्यालय के माध्यम से अलॉटी को सौंप दिया गया है। प्रवर्तन विभाग द्वारा कब्जेदारों, भू-माफ़ियाओं के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। सेक्टर-10, रुआबांधा चौक से अवैध ट्राली को विभाग द्वारा हटाया गया।
बगैर एनओसी डोम शेड का हो रहा निर्माण
हुडको दशहरा मैदान बीएसपी भूमि पर नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा बिना NOC के स्टेडियम निर्माण के साथ अवैध डोम शेड का निर्माण कार्य अवैध रूप से शुरू कर दिया गया है। इस बात की सूचना व कार्य रोकने हेतु नगर निगम भिलाई को सूचित किया गया है। सेक्टर-2,सड़क-15 में बीएसपी भूमि पर नगर पालिक निगम भिलाई के माध्यम से बिना NOC के डोम शेड निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया है।