Weather Alert: छत्तीसगढ़ में अलर्ट, राजधानी सहित इन 12 जिलों में बदल रहा मौसम का मिजाज

  • बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम (Weather in chhattisgarh) का रुख फिर बदल रहा है। प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित दुर्ग संभाग और बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले करीब एक दर्जन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है।

ये खबर भी पढ़ें : Gold-Silver Price: अक्ष्य तृतीया के बाद औंधे मुंह गिरा सोने का भाव, बढ़े चांदी के तेवर, देखें आज का रेट

राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh State) के कई जिलें के रहने वालों को भीषण गर्मी के प्रकोप के बीच राहत मिलने वाली हैं। रायपुर सहित निकटतम क्षेत्रों में शनिवार तड़के से ही हल्की बारिश हो रही है। यहां सुबह से कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। जहां बारिश नहीं हो रही वहां धूप-छांव हो रही है, जिससे लोग सूरज की तपिश से राहत महसूस कर रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: देशभर में IVF का खर्च उठा रही कंपनियां, सेल के कर्मचारी-अधिकारी को भारी नुकसान

छत्तीसगढ़ में अंधड़ और बादल की आवाजाही के कारण टेम्परेटर करीब तीन डिग्री तक लुढक चुका हैं। अभी दो दिनों तक राज्य के मैक्सिमम टेम्परेचर में कोई बढ़ोत्तरी नहीं दर्ज की गई। इसके बाद 2-3 डिग्री की बढ़ोत्तरी होने का अनुमान जताया जा रहा हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO BIG NEWS: शिक्षा, विवाह और आवास के लिए ऑटो क्लेम सॉल्यूशन, 10 नहीं, 3 दिन में लीजिए घर बैठे पैसा

वेदर रिपोर्ट पर नजर डालें तो अभी मौसम खुशनुमा बना रहेगा। जबकि राज्य के कुछ इलाकें में बदल छाए रहेंगें, जिससे लोग गर्मी से कुछ राहत महसूस कर रहे है। अगले दो दिन के लिए राज्य में गरज-चमक के साथ आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Retirement Planning में ये 3 गलतियां न करें, पढ़ें निवेश फॉर्मूला, भत्ते, बोनस और वेतन वृद्धि पर रिपोर्ट

जारी हुआ अलर्ट

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के लिए अलर्ट जारी हुआ है। संभाग के बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही व्रजपात होने की भी चेतावनी दी गई है। जबकि दुर्ग संभाग और बिलासपुर संभाग सहित उत्तर बस्तर के क्षेत्र के लिए भी अलर्ट जारी की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai के प्लेयर्स ने नेशनल चैंपियनशिप में मारी बाजी, स्पोर्ट्स हब के खिलाड़ी ने छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग संभाग के दुर्ग, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बालोद, कबीरधाम, बेमेतरा, बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और उत्तर बस्तर कांकेर के कई स्थान पर गजर-चमक के साथ आंधी चलने और बारिश होने की चेतावनी दी गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें : उत्पादन लक्ष्य हासिल करने SAIL RSP की नई पहल ‘BAAHAM-Working Together, बॉटम लाइन पर फोकस

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें