- 4 वर्ष के बाद यूएसडब्ल्यू से एसएसडब्ल्यू, फिर एसडब्ल्यू. और एच. एस. डब्लू. बनाने की मांग की गई है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के ठेका कर्मियों ने जमकर बवाल काटा। अपनी मांगों को लेकर प्रबंधन विरोधी नारेबाजी की गई। एक साथ सैकड़ों मजदूरों की भीड़ ने प्रबंधन के हाथ-पैर फूला दिए। वहीं, भीड़ से उत्साहित यूनियन नेताओं ने भी जमकर अपनी सियासत को धार दिया।
मेडिकल जांच में शुगर, बल्ड प्रेशर, चश्मा,लम्बाई, मोटापा जैसे पैरामीटर के माध्यम से काम से निकाले जाने के विरोध में आज जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से प्लांट गोल चक्कर से ईडी वर्क्स कार्यालय तक मार्च निकाला गया। यूनियन का कहना है कि हजारों मजदूरों के साथ चेतावनी प्रदर्शन किया गया, जिसमे महामंत्री बीके चौधरी ने काम से निकाले जाने के तुगलकी फरमान पर रोक लगाने की मांग किया है। मजदूर को काम पर वापस नहीं लिया गया तो 28-29 जून को दो दिवसीय हड़ताल कर प्लांट का चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई है।।
यूनियन का कहना है कि प्रबंधन द्वारा मेडिकल जांच के माध्यम से आज ठेका कर्मियों के सामने करो या मरो की स्थिति पैदा कर चुका है। उत्पादन और मुनाफा में 90% योगदान करने बाले मजदूरों को डायबिटीज, बल्ड प्रेशर इत्यादि के नाम पर काम से हटाया जाने लगा है, जबकि इस्पात कर्मियों से लेकर अधिकारी तक भी इस रोग से पीड़ित हैं।
मजदूरों की मांगों के बारे में जानिए
1. डायबिटीज, बल्ड प्रेशर, आँख के नाम पर काम से हटाने का तुगलकी फरमान को वापस लेना होगा।
2. समान काम का समान वेतन देना होगा।
3. नाईट शिफ्ट एलाउन्स, प्रोफिट लिंक रिवार्ड स्कीम, एक्सग्रेसिया बोनस, साईकिल एलाउन्स, आवास की सुविधा इत्यादी देना होगा।
4. 4 वर्ष के बाद यूएसडब्ल्यू से एसएसडब्ल्यू, फिर एसडब्ल्यू. और एच. एस. डब्लू. बनाना होगा।
5. ठेकेदार बदले लेकिन मजदूर नहीं लागू करना होगा।
प्रदर्शन में ये मजदूर और यूनियन नेता रहे मौजूद
प्रदर्शन में संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार, एन के सिंह, एसके सिंह, अनिल कुमार, आई अहमद, रौशन कुमार, तुलसी साह, राजेन्द्र प्रसाद, मानिक चन्द्र साह, रमा रवानी, बादल कोयरी, आशिक अंसारी, दिवाकर कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, एडब्ल्यूए अंसारी, बीके साह, आरके मिश्रा, बालेश्वर राय, देवेन्द्र गोराई, ओपी चौहान, सुरेश प्रसाद, मनोज कुमार, बिनोद कुमार, कुमार रिषि राज इत्यादि उपस्थित थे।