Suchnaji

World Cup 2023: Durg-Bhilai में भव्य रूप में देखिए फाइनल, फैन्स के लिए 12 जगह लगी बिग स्क्रीन, आइए आप

World Cup 2023: Durg-Bhilai में भव्य रूप में देखिए फाइनल, फैन्स के लिए 12 जगह लगी बिग स्क्रीन, आइए आप

ट्विनसिटी और स्पोर्ट्स हब दुर्ग और भिलाई में कई जगह बड़े स्क्रीन लगाए गए है, जहां लाइव मैच चल रहा है।

AD DESCRIPTION

सूचनाजी न्यजू, भिलाई। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को लेकर इंडियंस से लेकर ऑस्ट्रेलियंस खासे उत्साहित हैं। सभी क्रिकेट प्रेमियों, दोनों देश के पीएम से लेकर फिल्मी हस्तियों से लेकर आम आदमी भी फाइनल देखने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच रहे है।

जो अहमदाबाद नहीं पहुंच पा रहा है, वे अपने शहर, गांव, कॉलोनी, मोहल्लों से ही खिताबी भिड़ंत को भव्य रूप में सेलिब्रेट करना चाहते है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए ट्विनसिटी और स्पोर्ट्स हब दुर्ग और भिलाई में कई जगह बड़े स्क्रीन लगाए गए है, जहां लाइव मैच चल रहा है। दुर्ग और भिलाई में ऐेसे 12 बिग स्क्रीन लगाए गए हैं, जहां आप भी जाकर मैच देख सकते है।

यहां आपको अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बैठक कर लाइव देखने जैसा फील होगा। सभी ऐसे बिग स्क्रीन्स पर फैन्स का जबरदस्त माहौल रहता है। डीजे से लैस बिग स्क्रीन्स पर चौके-छक्के पड़ने और विकेट गिरने पर साउंड सिस्टम का रिदम माहौल को शानदार बना देता है।

जाइए और महा मुकाबले को एन्जॉय करिए

दुर्ग और भिलाई में कुल 12 जगह बड़े-बड़े पर्दों पर फाइनल को लाइव दिखाया जाएगा। यहां बकायदा फैन्स की सिटिंग का पूरा ध्यान रखते हुए कुर्सियों से लेकर पानी और अन्य जरूरी व्सवस्थाएं की गई है। ट्विनसिटी के सभी 12 बिग स्क्रीन्स पर दोपहर दो बजे से मैच का लाइव टेलीकॉस्ट शुरू हो गया है।

यहां बिग स्क्रीन पर देखिए फाइनल

बिग स्क्रीन की बात करें तो दुर्ग में सदर बाजार के राम मंदिर के पास, सुराना कॉलेज के पास नगर चौपाटी, दुर्ग के ग्रीन चौक पर, पुलगांव स्थित फूड पार्क में, गया नगर स्थित गया बाई स्कूल और केलाबाड़ी में व्यवस्था की गई है। जबकि भिलाई की बात करें तो यहां सेक्टर-5 स्थित सत विजय ऑडिटोरियम, श्री राम चौक हुडको, मां दुर्गा पूजा पंडाल सेक्टर-1, बैकुंठधाम मंदिर कैम्प-2, गरबा ग्राउंड सेक्टर-4 और भिलाई के हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड पर बिग स्क्रीन की व्यवस्था की गई है।