Suchnaji

World Telecommunication Day 2024: भिलाई इंजीनियर भवन में 17 को परिचर्चा, आप भी आइए

World Telecommunication Day 2024: भिलाई इंजीनियर भवन में 17 को परिचर्चा, आप भी आइए

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) भिलाई लोकल सेंटर, विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस के अवसर पर 17 मई को इंजीनियर भवन, सिविक सेंटर में संध्याकाल 7.00 बजे से एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसका आयोजन सेल बीएसपी टेलीकॉम डिपार्टमेंट (SAIL BSP Telecom Department) और बीएसएनएल, छत्तीसगढ़ के सहयोग से किया जा रहा है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai के प्लेयर्स ने नेशनल चैंपियनशिप में मारी बाजी, स्पोर्ट्स हब के खिलाड़ी ने छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एके चक्रवर्ती होंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (बीएसएनएल, छ.ग.) वीके छबलानी, महाप्रबंधक (टेलीकॉम) और भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) प्रकाश उपस्थित होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : उत्पादन लक्ष्य हासिल करने SAIL RSP की नई पहल ‘BAAHAM-Working Together, बॉटम लाइन पर फोकस

इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में, उप प्रबंधक (टेलीकॉम, बीएसपी) हरविंदर सिंह कम्बो तथा इंस्पेक्टर (साइबर सेल, दुर्ग पुलिस) संकल्प राय मौजूद रहेंगे। इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) भिलाई लोकल सेंटर के अध्यक्ष पुनीत चौबे ने सभी को इस आयोजन में शामिल होने सादर आमंत्रित किया है।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारी ले आए एक और अवॉर्ड, उत्पादकता उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 में परचम लहराया

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117